रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग में लिटिल स्टार बसन्तपुर  का विजयी शुरूवात

रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग में लिटिल स्टार बसन्तपुर का विजयी शुरूवात

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का उद्धघाटन निखिल दिवेदी सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य  फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्षता , अनिमेश गांधी, अजय श्रीवास्तव अजय परिहार, उमेश साहू,अतुल चोपड़ा, के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न  हुआ ।

आज के उद्धघाटन मैच के मुख्य अतिथि निखिल दिवेदी ने अपने उध्बोधन में कहा कि यह नगर की गौरव की बात है कि इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है ऐसे आयोजन के होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है तथा वह खेल के प्रति जागरूक होते है साथ मे कहा कि भविष्य  में यह टूर्नामेंट और भी अच्छे बेहतर टंग से करेंगे इस लिए आयोजन समिति को बधाई दी जिससे भारत देश मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ जिले का नाम भी रौशन हो सके।

आज के उद्धघाटन समारोह में अध्यक्षता कर रहे श्री अंसारी ने अपने उध्बोधन में कहा कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से पहले से ही जाना जाता है और इस प्रकार के आयोजन होने से खिलाड़ी खेल के प्रति अग्रेषित होंगे साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल को खेलने के लिए शुभकामनाएं दी।

आज का उद्धघाटन मैच लिटिल स्टार बसन्तपुर विरुद्ध राजीव नगर इलेवन के मध्य खेला गया दोनो ही टीमो ने शानदार खेल का प्रदशर्न किया दोनो ही टीम मध्यनतार तक 1-1 के बराबरी पर रही मैच के मध्यनतार के बाद लिटिल स्टार बसन्तपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 2 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज आज के मैच में देश के प्रतिष्टित फ्लैस हॉकी द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया जा रहा है जिसे नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर) द्वारा राजीव नगर इलेवन के विवेक यादव को दिया गया।


आज के मैच के निर्णायक किशोर धीवर,चंद्रहास साहू, दिलीप रावत तथा तकनीकी अधिकारी के रूप में कृष्णा यादव, हारून खान उपस्थित थे।
आज के इस उद्धघाटन मैच में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता, मृणाल चौबे,शेष नारायण,भूषण सॉव, नीलम चंद बैद, गुनवंत पटेल अनुराज श्रीवास्तव, अनिल यादव, छोटू चौबे, अजय झा, 

आज के उद्धघाटन समारोह का संचालन रणविजय प्रताप सिंह ने किया।

Chhattisgarh