सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में युगांतर फाइनल में

सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में युगांतर फाइनल में

राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 4 जनवरी। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में बालक वर्ग के अंडर 19 आयु वर्ग के सेमी फाइनल मैच में सेन्ट्रल एकेडमी कोटा राजस्थान को 59-44 प्वाइंट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
युगांतर की ओर से प्रदीप, साहिल, तुषार, दिशांत, अभिषेक पाठक, अनुज, शुभम सिंह, रोहित, उदय शर्मा, रौनक, सर्वज्ञ राव ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इनमे साहिल ने 16 प्वाइंट अर्जित करके उल्लेखनीय योगदान दिया।टीम के कोच के राधा राव तथा नवनीत द्विवेदी ने टीम का कुशल मार्गदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि युगांतर की बास्केटबॉल टीम अनेक बार विजेता होने का गौरव प्राप्त की है। इस बार भी युगांतर की टीम विजेता के खिताब की प्रबल दावेदार है। मैच का लुत्फ उठाने विद्यालय के निदेशक सुशील कोठारी, श्रीमती ज्योति कोठारी उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अजय सिंगी, खेल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के प्रशासनिक अधिकारी के राजेश्वर राव तथा के राधा राव सहित युगांतर परिवार ने फाइनल मैच में टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

Chhattisgarh