जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन 7 व 8 जनवरी को ईदगाह मैदान

जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन 7 व 8 जनवरी को ईदगाह मैदान

राजनादगांव(अमर छत्तीसगढ़) 07 से 08 जनवरी 2023 तक दो दिवसीय जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन का आयोजन ईदगाह मैदान मठपारा राजनादगांव में आयोजित किया जा रहा है।

क्यो किया जा रहा है :- इस सम्मेलन को करने के पीछे हमारा मकसद युवाओं-बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल-कूद दीनी तालीम व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों मे समाज की मुख्य धारा में लाना है क्योंकि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। सम्मेलन में क्या होगा :- सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी एक ही जगह मे

स्टाल के माध्यम से पहुंचाई जाएगी जिसमे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार

से सम्बन्धित जानकारी सरकारी योजनाओ वैकेंसी, लघु उद्योगों से सम्बन्धित

जानकारी नया व्यापार चालू करने सम्बन्धित जानकारी खेल जिम कराटे अखाड़ा,

नशा मुक्ति अभियान दीनी व दुनियावी तालीम की किताबों के अध्ययन की

जानकारी हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन एवं विवाह हेतु मुस्लिम समाज के

युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन व बायोडाटा सकलन का कार्य किया जावेगा। > मुख्य उद्देश्य :- शिक्षा सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में से सबसे अव्वल है, इस क्षेत्र में सम्मेलन में ऐजूकेशन मेला के जरिए बच्चों को अपने-अपने हुनर को दिखाने का अवसर प्रदान कर ऐसे बच्चों को चिन्हित करना जो विभिन्न विभिन्न क्षेत्रो में हुनरमंद हो जिन्हे कॅरियर काउंसिलिंग के जरिए अपने कैरियर बनाने हेतु जानकारी प्रदाय की जायेगी।

अन्य आयोजन :- इसके अलावा मुस्लिमों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व अपने इतिहास की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी ताकि वे भी इनसे प्रेरणा हासिल कर देशहित में काम करे। तथा समाज सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी बताकर नशा मुक्ति की समझाइश दी जावेगी।

Chhattisgarh