स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न…. पुरूष वर्ग में साई रायपुर व बालिका वर्ग में उमरमारा की टीम विजेता रही

स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न…. पुरूष वर्ग में साई रायपुर व बालिका वर्ग में उमरमारा की टीम विजेता रही

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वाधान में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था । जिसमे राज्य भर से 22 टीमों ने भाग लिया । 18 पुरुष वर्ग की टीम, 4 बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया ।

मैच का शुभारंभ सुबह 10 बजे स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य अतिथि बिलासपुर शहर के महापौर राम शरण यादव, वार्ड की पार्षद संध्या तिवारी, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव आर के शर्मा, चिलहाटी ए सी सी सीमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के प्रभारी पी पी पांडेय रहे । विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय, नवीन सिंह , अशोक अग्रवाल, डा शेखर चटर्जी रहे।

उक्त आयोजन में प्रथम पुरुस्कार की राशि 15000/- एस एस सैनी के द्वारा व द्वितीय पुरुस्कार की राशि 7000/- डी के सिंह के द्वारा दिया गया । प्रथम व द्वितीय पुरस्कार हेतु ट्राफी एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से दिया गया। इस आयोजन में लगभग 200 खिलाड़ियों ने और बड़ी संख्या में शहर के खेल प्रेमियों ने आयोजन का लाभ उठाया। बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के द्वारा वॉलीबाल ग्राउंड में मोहल्ला जीम बनाने के घोषणा की गई। बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडेय के द्वारा 15000 की राशि वॉलीबॉल क्लब के विकास हेतु दिया गया ।

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में पंडरिया व साईं रायपुर के बीच खेला गया । जिसमें साई रायपुर की टीम विजेता रही, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्मृति स्पोर्ट्स बिलासपुर व उमरमारा कोटा के बीच खेला गया जिसमें स्मृति स्पोर्ट्स बिलासपुर की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला साई रायपुर व स्मृति स्पोर्ट्स बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें साई रायपुर विजेता रही। बालिका वर्ग में कोटा व उमरमरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें उमरमारा की टीम विजेता रही।

इस आयोजन में मुख्य रेफरी राजेश्वर सिंह, रमेश बहादुर सिंह व एन आई एस कोच बलराम त्रिपाठी जी रहे।आयोजन को सफल बनाने हेतु स्मृति स्पोर्ट्स राजकिशोर नगर बिलासपुर के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रमोद थवाईत, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश राठौर,विधि सलाहकर अभिषेक वर्मा, डी के सिंह, सुशील धर दीवान, कार्यक्रम सयोजक आशीष जायसवाल, सह संयोजक आशुतोष पाटनवार, कोच शब्बीर कुरैशी, राम रतन वर्मा,रवि गुप्ता, डी राजा राव, राजेश राठौर, अजय जैन आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh