महासमुन्द (अमर छत्तीसगढ़)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह ( IPS ) के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक जिला महासमुन्द में यातायात जागरूकता कार्यक्रम करने निर्देशित किया गया।
यातायात पुलिस महासमुंद के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग थाना तुमगांव , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग तुमगांव , स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल नयापारा महासमुन्द , शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुन्द एवं गुड शेफर्ड हायर सेकण्ड्री इंग्लीश स्कूल महासमुन्द में अध्यनरत् लगभग कुल 2310 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों संकेतो की जानकारी दिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , भोरिंग थाना तुमगावं जिला महासमुन्द में अध्यनरत् छात्र – छात्राओं के लगभग 100 सायकलों में रेडियम पट्टी लगाया गया ।
सभी स्कूलों / कॉलेज में यातायात से संबंधित वाद – विवाद प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता एवं पेंटिंग ( पोस्टर ) प्रतियोगिता का आयोजन कर भाग लेने वाले स्कूली / कॉलेज के छात्र – छात्राओं को तत्काल पेन , कॉपी देकर उत्साहवर्धन किया गया ।
आज दिनांक 13.01.2023 को पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह(IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) राजेश देवांगन , प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक सिधेश्वर प्रताप सिंह एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01. 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 कार्यक्रम के तहत् जिला महासमुन्द में दिनांक 13.01 . 2023 को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय , ग्राम भोरिंग एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भोरिंग थाना तुमगांव जिला महासमुन्द में अध्यनरत् लगभग 1060 छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों , संकेतो के बारे में जानकारी दिया गया और साथ ही छात्र – छात्राओं के सायकलों में चमकीला युक्त रेडियम पट्टी लगाया गया । बाद स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल नयापारा महासमुन्द में अध्यनरत् लगभग 150 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों संकेतो की जानकारी दिया ।
साथ ही शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुन्द में अति ० पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे , प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर यातायात प्रभारी निरीक्षक सिधेश्वर प्रताप सिंह एवं यातायात स्टॉफ की उपस्थिति में महाविद्यालय में अध्यनरत् लगभग लगभग 400 छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों संकेतों की जानकारी दिया । तत्पश्चात गुडशेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासुन्द में अध्यनरत् लगभग 700 छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों संकेतो की जानकारी दिया गया । उक्त कार्यक्रम में यातायात महासमुन्द से निरीक्षक श्री सिध्देश्वर प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रामध्यान सिंह , आरक्षक महेन्द्र दीवान , पुरूषोत्तम ठाकुर , आनंद बाघ, विकाश ठाकुर एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे ।