छग सरकार के कामकाज पर 7 नंबर दिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा भाजपा में नहीं जाऊंगा
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीस बिंदुओं पर उन्होंने विभिन्न लोगों से चर्चा कर सुझाव लेकर उन्होंने बनाया था तथा चुनावी वर्ष में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जब राजनांदगांव आए उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र 2018 को लांच करते हुए कहा था कि घोषणाओं की पूर्ति के लिए राशि कहा से आएगी। मैने कहा था 10 से 20 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। घोषणा पत्र हवा हवाई नहीं था, श्री सिंहदेव कहा आज शराबंदी, दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण, संविदा कर्मियों को रिक्त पदों में नियमित करने की बात कही थी तथा किसी प्रकार की छटनी नहीं की जावेगी। पेशा कानून, छत्तीसगढ़ में लोक पाल अधिनियम लागू करना, वीआईपी संस्कृति समाप्त करना, पारदर्शी लोक तांत्रिक एवं संवादात्मक शासन इत्यादि प्रमुख है जिसे पूरा करना है लेकिन कई बिंदुओं पर घोषणाओं को पूरा करना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि वे 10 में से 7 अंक देते है शिक्षा, स्वास्थ्य, धान खरीदी, वनाधिकार सहित कई बिंदुओं पर सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डॉ. रमन हो अथवा कोई भी वे कांग्रेस छोडक़र भाजपा में नहीं जाने वाले है।
उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने के लिए पैसे की जरुरत होती है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीेएस सिंहदेव आज राजनांदगांव में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही जिला मेडिकल कालेज भी पहुंचे। जहां लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बाते कही। श्री सिंहदेव ने कहा दैनिक वेतन भोगियों को, संविदा को व अन्य लोगों को जिन्हें चुनावी घोषणा पत्र में नियमित करने की बात कही गई थी इसे पूरा करने के लिए 3 से 4 हजार करोड़ का अधिभार पड़ेगा। चुनावी घोषणाओं में कांग्रेस 36 बिंदुओं को लेकर मतदाताओं के पास गई थी जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं अभी शेष है जिसे पूरा करना चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही राजनांदगांव मेडिकल कालेज में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है तथा चिकित्सकों व अन्य पदों के लिए नियुक्तियां भी की जा रही है। प्रदेश में लगभग 700 चिकित्सकों की भर्ती की गई है वहीं लगभग इतना ही पद भरे जाने है।
कैबिनेट मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार का कार्यकाल सरकारी कर्मचारियों का घोषणा पत्र को पूरा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हम जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे है एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को लेकर वे 10 में से 7 अंक देते है। उन्होंने पुन: कहा कि चुनावी घोषणा पत्र 2018 को लांच पार्टी नेता राहुल गांधी ने करते हुए पूछा था कि इतनी राशि कहां से लाएंगे तो मैने कहा था 10 से 20 हजार करोड़ की जरुरत पड़ेगी। उन्होंने अपने विभाग की स्थिति चिकित्सालयों में रिक्त पदों को लेकर हो रही चर्चा पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि 300 पद हाट बाजार के लिए भरे है, 366 हमर क्लिनिक है, 125 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है।
कोविड को लेकर भी उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में 36 बिंदुओं का उल्लेख पूरा करने का किया गया है जिसमें पारदर्शी, लोक तांत्रिक एवं संवादात्मक शासन, वीआईपी पद्धति पूर्णत: समाप्त करने, छग में लोक पाल अधिनियम लागू, भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प लाईन, पंचायत एवं नगरीय निकाय प्रतिनिधियां को अधिकार संपन्न, मंडी बोर्ड स्थानीय निकाय, सहकारी समिति, जल उपभोक्ता, चुनाव प्रत्येक 5 वर्ष में कराने, संपत्तिकर को शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत तक कम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णत: समाप्त करने, घर पहुंच सरकारी सेवा, प्रत्येक विकासखंड में फूड पार्क की स्थापना, सभी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों को पुलिस विभाग में नौकरी, महतारी सम्मान योजना, जंगलों को वाइल्ड लाइफ कारीडोर से जोडऩा, दिव्यांगों को पंचायतों एवं नगरीय निकाय में मनोनीत करना तथा सबसे महत्वपूर्ण पांचवी अनुसूची एवं आदिवासी क्षेत्रों के लिए पंचायत अधिनियम पेशा कानून को पूर्ण तरह लागू करना इत्यादि प्रमुख है।