बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) प्राथमिक शाला मोपका मे त्रिशला महिला मंडल जैन श्वेतांबर समाज बिलासपुर द्वारा विगत कुछ वर्षो से शासकीय प्राथमिक शाला सोपका मे बालक बालिकाओं को गणतंत्र दिवस पर जूते, बेली, चार्ट पेपर, बूंदी सेव, ताट पट्टी, चाकलेट एवम अन्य सामग्रीओ का वितरण किया गया ।
जिसमे त्रिशला महिला मंडल जैन श्वेताम्बार बिलासपुर की श्रीमति कुसुम लूनिया, पूर्णिमा सुराना, अर्चना नाहर, रश्मि छलानी, अंकिता पुगालिया, महक सूराना एवम जैन समाज से अजय जैन, विनोद लुनिया, अमरेश जैन, प्रवीण कोचर, संजय जैन, समाज सेवी प्रमोद थवाईत, शासकीय हायर से. मोपका प्राचार्य अर्चना जोशी, शा.प्राथमिक शाला मोपका की प्रधान पाठिका श्रीमति सोनिया तिवारी, रेखा पाठक, प्रतिमा, रीतिशा सिंग, शैलेन्द्र सिंग, किरण कोसरिया, प्रीति लकड़ा, दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी, सुरजा बाई, पार्वती साहु, मीना देवी एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस प्रकार के कार्यक्रम विगत सात वर्षो से अलग 2 स्कूलो में कराया जा रहा है। आवश्कतानुसार बच्चो को वितरण की जाती है।