विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ीया संस्कृति की झलक

विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ीया संस्कृति की झलक

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) हॉकी इंडिया क़े संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ हॉकी क़े अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी बतौर मुख्य अतिथि ओड़िशा क़े राउरकेला मे आयोजित हॉकी मेंस वर्ल्ड कप 2023 मे 26 जनवरी को फ्रांस एवं वेल्स क़े मध्य खेले गये रोमांचक मैच मे उपस्थित हुए।

विश्व क़े सबसे बड़े बैठक छमता वाले राउरकेला क़े इस स्टेडियम मे वर्ल्ड कप का यह क्लासिफिकेशन मैच खेला गया। दोनों ही टीमों क़े मध्य खेले गये रोमांचक मैच क़े पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी क़े अध्यक्ष ने विदेशी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ीया संस्कृति का परिचय देते हुए जय जोहार कहा और अपनी शुभकामनाएं दी। यह छत्तीसगढ़ क़े लिये बहुत गौरव का छड़ है। विश्व कप हॉकी क़े इस क्लासिफिकेशन मैच मे वेल्स ने फ्रांस क़े खिलाफ 2-2 बराबरी क़े पश्चात पेनल्टी शूट आउट मे जीत दर्ज की। अपने आतिथ्य क़े दरमियान अंसारी ने भारत क़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की भी शुभकामनायें दी। दोनों ही टीमों क़े बिच खेला गया रोमांचक मैच वैश्विक हॉकी क़े उत्थान का परिचायक है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एवं हॉकी इंडिया इसके लिये बधाई क़े पत्र है।
 

Chhattisgarh