ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस

ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)- लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर संस्था की संचालिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुष्पा दीदी जी ने कहा कि देश के बनाये हुए संविधान का पालन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । इससे हम अपने देश मे राष्ट्रीय एकता बनाये रख सकते है ।

वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर नए विश्व अर्थात सतयुगी दुनिया का संविधान लिख रहे है । अब बहुत जल्दी समय का परिवर्तन होने वाला है तथा सतयुगी दुनिया का आगमन होने वाला है । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी रंभा बहन जी सुषमा बहन जी पूजा बहन जी माहेश्वरी बहन जी महिमा बहन जी चंदा बहन जी सुनिन्दा बहन जी खेमिन बहन जी तरुणा बहन जी लोकिता बहन जी तथा प्रातः संस्था में सत्संग सुनने आने वाले अनेक भाई बहन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार झालम भाई ने किया ।

Chhattisgarh