युगांतर में नर्सरी व प्राइमरी की शिक्षिकाओ के लिए कार्यशाला

युगांतर में नर्सरी व प्राइमरी की शिक्षिकाओ के लिए कार्यशाला


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 27 जनवरी। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल मे नर्सरी व प्राइमरी की शिक्षिकाओ के लिए एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसे बाल केन्द्रित शिक्षा विशेषज्ञ ऋतिका ग्रोवर ने संचालित किया। उन्होंने नर्सरी विभाग शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए बाल सुलभ शिक्षा प्रणाली का शानदार वर्णन किया। उन्होंने बताया कि बाल सुलभ शिक्षा प्रणाली को व्यावहारिक दृष्टिकोण पर कैसे संचालित किया जा सकता है।

इसके अलावा उन्होंने प्रभावी क्लास टीचिंग के गुर भी सिखाए। इससे जुड़ी कई रोचक ग्रुप एक्टिविटी भी कराई । कुल मिलाकर यह कार्यशाला शिक्षिकाओ के लिए उपयोगी साबित हुई। प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षा की गुणवत्ता की परख हेतु दिल्ली से आमंत्रित टीम ने अपने निरीक्षण में संस्था द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाओं को वर्ल्ड क्लास लेवल का पाया है एवं इस अंचल में आधुनिक तकनीकों के साथ, आकर्षक सुविधाओं वाली इस विशाल शाला के होने पर खुशियां जताई।

यहां का प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी का पाठ्यक्रम बाल मनोविज्ञान के पूर्णता अनुरूप तथा साइकोमोटर एवं काइनेस्थेटिक डेवलपमेंट के लिए पूर्णता उपयुक्त पाया।इस प्रभावी कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजन होने पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।

Chhattisgarh