राजनंदगांव (अमर छत्तीसगढ़),29 जनवरी। प्रदेश भाजपा के आव्हान पर प्रत्येक बूथ पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 97 एपिसोड को आज 835 बूथों पर सुना गया । इस हेतु जिला भाजपा ने पूर्व में व्यापक तैयारियां की थी और प्रत्येक बूथ पर एक बड़े नेता की नियुक्ति भी की थी।
इसी परिपेक्ष्य में आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह वार्ड क्रमांक 6, बूथ क्रमांक 72 के देवांगन भवन में पहुंचे। जहां बड़ी स्क्रीन मे मन की बात को सुनकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें सुनकर देशवासी प्रफुल्लित और उत्साहित होते हैं क्योंकि वह देश के कोने-कोने को एक सूत्र में समेट देते हैं। सभी वर्ग के लोगों की चिंता करते हुए नरेंद्र मोदी निचली, अपेक्षित और पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने का कार्य मन की बात के माध्यम से करते हैं ।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि आयोजित श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने पदम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों की बात कर उनकी हौसला बड़ाने का कार्य किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछड़े जनजाति एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए कार्य करने वालों को पदम श्री से पुरस्कृत करने के पीछे उनका संरक्षण करना और उनका उत्साहवर्धन करना नीति रही है। उन्होंने कहा कि हमारी धरती हमारी विरासत के महत्वपूर्ण अंग ऐसी जनजाति समाज के लोग हैं ।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि मोदी जी ने कांकेर के अजय कुमार मंडावी एवं गढ़चिरौली के परशुराम कोमां का नाम लेकर इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात सामाजिक समरसता को मजबूत करती है।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में उनके हृदय से विचार निकलते हैं और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम मोदी जी इस के माध्यम से करते हैं, प्रत्येक प्रांत के कलात्मक और आकर्षक उपलब्धि को वह इस श्रृंखला के माध्यम से उजागर भी करते हैं।