2 फरवरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम भर्रेगांव किसान सम्मेलन….. कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी करने के दिए आवश्यक निर्देश

2 फरवरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम भर्रेगांव किसान सम्मेलन….. कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी करने के दिए आवश्यक निर्देश

  • रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के क्रियान्वयन के लिए
    बेहतरीन कार्य करें – कलेक्टर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 31 जनवरी 2023। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि 2 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भर्रेगांव किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलीपेड में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बांस, बल्ली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग, साफ-सफाई, मंच, बैठक व्यवस्था, माईक, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिक्रमण व्यवस्थापन तथा नगरीय निकायों में अवैध निर्माण के नियमितीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। राजस्व प्रकरण के निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारी फील्ड में जाएं तथा शिविर लगाकर समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि रीपा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शासन की महत्वपूर्ण योजना है।

इस दिशा में सभी अधिकारी बेहतरीन कार्य करें। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के साथ कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभागों को इस दिशा में समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को एक आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करना है। यहां बैंक सखी को भी कार्य करना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Chhattisgarh