अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट: नीलू शर्मा

अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट: नीलू शर्मा

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट है, जिससे युवाओ, महिलाओं, किसानो, उद्यमी, वरिष्ठ नागरिकों, श्रमिकों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। कौशल उन्नयन, अनुसंधान क्षेत्रों, एवं पढ़ने लिखने की संस्कृति को प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय डिजिटल लाईब्रेरी हेतु पहल से देश के स्वर्णिम भविष्य की संभावनाओं को बल मिलेगा। आयकर में छूट देकर मध्यम एवं नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गई है। पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी विकास के लिये प्रावधानों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यव्स्था को बूस्टर डोज प्रदान किया गया है। यह बजट बहुत दूरगामी एवं सकारात्मक परिणाम देने वाला है। हम शताब्दि वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र होंगे, जिसकी बुनियाद आज के इस बजट में रखी गई है।

Chhattisgarh