राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 2 फरवरी। प्रदेश व देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का तनाव खत्म करने हेतु एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसे स्कूल काउंसलर नीलिमा कोठारी ने संचालित किया।उन्होंने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कभी परीक्षा के लिए चिन्तित नहीं होना चाहिए। उन्हें परीक्षा की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए। इसकी तैयारी रातभर जगने की आवश्यकता नहीं होती। टाइम मैनेजमेंट के द्वारा परीक्षा में मनवांछित सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों ने परीक्षा का तनाव खत्म करने की कला सीखी है। उन्होंने इस रचनात्मक कार्यक्रम के आयोजन के लिए नीलिमा कोठारी को धन्यवाद दिया। इस प्रभावी आयोजन के लिए विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा,कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा ने कहा कि परीक्षा के लिए तनाव लेना उचित नहीं है। समुचित कार्य योजना के साथ शिक्षकों व पालकों के निरंतर संपर्क में रहते हुए अपने पाठ्यक्रम को एक निर्धारित समय सीमा के अनुरूप करने में सफलता निश्चित रहती है। तनाव में रहकर कार्य करने से कोई भी कार्य सफल नहीं होता इसलिए परीक्षा को भी एक उत्सव की तरह मानना चाहिए एवं उत्सव की भावना से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।