इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में युगांतर के श्रेणिक, शब्दिता एवं आराध्या का चतुर्थ रैंक

इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में युगांतर के श्रेणिक, शब्दिता एवं आराध्या का चतुर्थ रैंक


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 6 फरवरी। प्रदेश व देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के पहली कक्षा के नन्हें विद्यार्थियो ने इन्टरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। इनमें श्रेणिक कोठारी , आराध्या कुमार,शब्दिता शर्मा ने इन्टरनेशनल रैंक4 रिजनल रैंक4 जोनल रैंक 4 व स्कूल रैंक 1 अर्जित करते हुए अपने विद्यालय का नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज कर दिया है।

इन नन्हें विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक हजार की सम्मानित राशि, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अरिशा बोहरा, धैर्या राठौर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन्हें भी पांच सौ रूपए की सम्मानित राशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने उनका उत्साहवर्धन

Chhattisgarh