जिन मणि प्रभु सुरेश्वर जी एवं पीयूष सागर सुरेश्वर जी का आगमन आज

जिन मणि प्रभु सुरेश्वर जी एवं पीयूष सागर सुरेश्वर जी का आगमन आज

तीन दिनों तक विविध धार्मिक आयोजन होंगे

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 7 फरवरी। खरतरगच्छाधीपति परम पूज्य श्री जिन मणि प्रभु सुरेश्वर श्रीजी महाराज साहेब एवं खरतरगच्छाचार्य परम पूज्य पीयूष सागर सुरेश्वर श्रीजी महाराज साहेब का कल आठ फरवरी को नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है। गुरु भगवंतों का कल सुबह आठ बजे नगर प्रवेश महावीर चौक से गायत्री मंदिर चौक होते हुए जैन मंदिर में होगा। उनके साथ साधु-साध्वियों का समूह भी होगा।उनका आगमन गौतम स्वामी और पद्मावती देवी माता की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए हो रहा है।यह आयोजन जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा 10 फरवरी को आयोजित है।
अनंत लब्धि निधान परम पूज्य गौतम स्वामी जी महाराज एवं पद्मावती माता की प्राण प्रतिष्ठा गुरु भगवंतों के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सफलतापूर्वक संपन्न होगी। इसीके लिए साधु-साध्वियों का नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है। सभी गुरु भगवंत महावीर चौक से गायत्री मंदिर चौक होते हुए सदर बाजार से जैन बगीचा पधारेंगे।
जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज बैद एवं प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक ललित भंसाली ने बताया कि यह प्रतिष्ठा श्री जिन मणि प्रभ सुरेश्वर जी महाराज साहेब एवं श्री पीयूष सागर सुरेश्वर जी महाराज साहेब के साथ-साथ सभी साधु भगवंतो की पावन निश्रा में होगी।

इस हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। आठ फरवरी को गुरु भगवंतों के प्रवेश के पश्चात सुबह 9:00 बजे मंदिर जी में कुंभ स्थापना, दिवस स्थापना एवं पाटला पूजन संपन्न होगी। इसके लिए समस्त जैन समाज में हर्ष का वातावरण है । आठ फरवरी को दोपहर 12:36 बजे गौतम स्वामी महापूजन का आयोजन किया गया है जिसमें विधि कारक के रूप में अरविंद जी चौरडिया एंड ग्रुप इंदौर के द्वारा सभी विधान संपन्न कराए जायेंगे। आठ को सुबह 6:30 बजे कुंभ स्थापना एवं दीप पूजन 8:00 बजे गुरु भगवन तो का मंगल प्रवेश। सुबह 9:30 बजे पाटला पूजन सभी गुरु भगवंत मंदिर दर्शन करने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ जैन बगीचा उपाश्रय पधारेंगे। 9 फरवरी को मंगल प्रवचन सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा एवं 18 अभिषेक दोपहर 12:36 बजे से प्रारंभ होगा । इस दिन “गौतम गुरु वंदना”एक विशेष कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुंबई के मेहुल भाई एवं बड़ौदा से संगीतकार के रूप में चिंतन भाई अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगे।

दस को सुबह की मंगल बेला में गुरु भगवंतों के पावन करकमलों से प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरल मना परम पूज्य सम्यक दर्शना श्री जी म.सा आदि ठाना इचलकरंजी से उग्र विहार कर पधार रही हैं। नवकार जपकेश्वरी शुभंकराश्री जी महाराज साहिब आदि ठाना, परम पूज्य संघमित्रा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाना, परम पूज्य दर्शन प्रभा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाना, सभी की पावन निश्रा प्राप्त होगी।

जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी नरेश गोलछा श्रीचंद कोचर ज्ञानचंद कोठारी मनीष छाजेड़ एवं सभी पदाधिकारियों ने सकल जैन समाज से अपील की है की इस प्रतिष्ठा महोत्सव के हर आयोजन सम्मिलित होकर जिन शासन की शोभा बढ़ाएं।

Chhattisgarh