दुर्ग- भिलाई(अमर छत्तीसगढ़) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 12 स्वयंसेवकों ने 7 दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर के बने सहभागी। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत यह शिविर उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित थी, प्रायोजित भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली थी। बता दें कि यह शिविर कृष्णा कॉलेज खम्हरिया भिलाई जिला दुर्ग में सम्पन्न हुई संगठन व्यवयथा हेमचंद् यादव विश्वविद्यालय की थी।
शिविर में होने वाले 4 प्रतियोगिताओं में दो प्रतियोगिता प्रथम विजेता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 2 छात्र रहे. 1. खुशबु सोनखरे तत्कालीन भाषण, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर 1. स्तुति ताम्रकार रंगोली, उद्यानिकी महाविद्यालय राजनांदगांव.
विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व स्मृति लकरा रायपुर महाविद्यालय, मुरारी वर्मा और स्तुति ताम्रकार राजनांदगांव महाविद्यालय से, युगेश पटेल कटघोरा महाविद्यालय से, रघुवीर सिंह राजपूत और अमृता शर्मा बिलासपुर महाविद्यालय से, उत्कर्ष कुमार सोनबोइर और खुशबु सोनखरे जगदलपुर महाविद्यालय से, राज कन्नौजे और शालीनी राजपूत कुरुद् महाविद्यालय से, हीरेंद्र कुमार और प्रीति भूआर्य कोरिया महाविद्यालय से. आई जी के वी के छात्रों ने पीओ श्री गागेंद्र सिंह राजपूत के सहयोग से गांव के महिला समूहों को टोमेटो केचुप बनाना सिखाया और ग्रामीण जन भी कंपोस्ट बनाओ बम्पर फसल पाओ का मंत्र बताया। स्वयंसेवकों ने विशेष आभार समस्त पीओ और कॉर्डिनेटर डॉ. पी के सांगोडे को ठहराया. कार्यक्रम की जानकारी स्वयंसेवक उत्कर्ष सोनबोइर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर ने दी.