* स्वागत समिति और मेला संयोजन समिति का गठन हुआ*
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले के लिए आज आयोजन समिति गठित करने हेतु महत्वपूर्ण द्वितीय बैठक माहेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य सामाजिक बंधुओं एवम मात्रशक्ति ने भाग लिया, और सभी ने एक स्वर में स्वदेशी मेले को सफल बनाने के लिए राजनांदगांव की जनता का आव्हान भी किया। उक्त बैठक में स्वागत समिति की संरचना की गई जिसके तहत स्वागत समिति के अध्यक्ष सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विनोद डडढा जी को अध्यक्ष की महती जवाबदारी दी गई, सचिव के रूप में ऊर्जावान विहिप कार्यकर्ता योगेश बागड़ी को जवाबदारी दी गई।
मीडिया सेल स्वदेशी मेला के मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत बनाए गए तथा सह संयोजक के रूप में इंजीनियर नीरज बाजपाई एवं राजा मखीजा का चयन किया गया।
इस तरह से मेले में शहर के महत्वपूर्ण लोगों ने जवाबदारी ली और यह संकल्प लिया कि आने वाले 24 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित स्वदेशी मेले को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करना है, साथ ही बैठक में यह तय किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आगामी बैठक में महिला समिति का गठन भी किया जाएगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को स्वरूप देंगी।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत संयोजक स्वदेशी मंच के मोहन पवार जी, जिला संघचालक विष्णु साव जी, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार शर्मा जी, दिग्विजय भाकरे प्रांत कार्यालय प्रमुख एवं स्वदेशी जागरण मंच के अमलेंदु हाजरा, अकरम कुरैशी, रेखा मेश्राम, पूर्णिमा साहू, आभा श्रीवास्तव, सुहासिनी क्षीरसागर,एकता अग्रहरी, ताहिरा अली, सबीहा गाजी, आनंद वर्गीस,विजय मानिकपुरी, हरीश गांधी, पवन डागा,शरद श्रीवास्तव,डॉ डी सी जैन, श्रीमती पुष्पलता गंधर्व,छाया तिवारी, माधुरी जैन, शोभा शर्मा, साधना तिवारी, रवि सिन्हा, संजीव एस जैन, सुनील बाजपाई,महेंद्र जयसवाल, एन, ए खान, अनीश बोरकर, देवकुमार साहू, अरुण कुमार शर्मा, भीष्म देवांगन, श्रीमती शालू वर्मा, जमुना देवी साहू, हमीदा कुरेशी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।