जनजाति समाज के वीर योद्धाओं की ऐतिहासिक गौरव गाथा 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से किया जा रहा प्रस्तुत : अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू

जनजाति समाज के वीर योद्धाओं की ऐतिहासिक गौरव गाथा 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से किया जा रहा प्रस्तुत : अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू

– छत्तीसगढ़ की कला एवं समृद्ध संस्कृति अपने अनोखे स्वरूप में हो रही प्रगट

– विभागों द्वारा स्टॉल में शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

– तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेले का शुभारंभ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 11 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू ने डोंगरगांव के खेल मैदान में मड़ई ध्वज की पूजा कर तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेले का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि लोक मड़ई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की अनूठी संस्कृति यहां दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज और संस्कृति तथा आदिवासी समाज के जुड़े वीर योद्धाओं की गौरव गाथा यहां 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से दिखाई जा रही है। छत्तीसगढ़ की कला एवं समृद्ध संस्कृति अपने अनोखे स्वरूप में प्रगट हो रही है। 


शहीद वीर नारायण सिंह, ठाकुर भंवर सिंह जैसे योद्धाओं ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। देश को आजादी दिलाने में तथा समाज को दिशा दिखाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। जल, जंगल और जमीन के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी। इस ऐतिहासिक गौरव गाथा को संजोकर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। लोक मड़ई में शासन की योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है। ताकि नागरिक ज्यादा से ज्यादा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। शासन की सुराजी गांव योजना तथा कृषि की नवीनतम तकनीक के साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को दी जा रही है। उन्होंने दूर दराज से आए जनसामान्य के प्रति आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्री यशोदा वर्मा, राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, समाजसेवी श्री पदम कोठारी, श्री चेतन दास साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत श्री हिरा निषाद, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय जैन, समाज सेवी श्री चेतन साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय साहू, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले,  एसडीएम श्री सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जनसंपर्क विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, एकेएफ नर्सरी, बीज निगम, कौशल विकास, कृषि विज्ञान केन्द्र, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ई-बाईक योनो, इंडियन पोटाश लिमिटेड, जनपद पंचायत डोंगरगांव, एनआरएलएम, रेशम पालन व ग्रामोद्योग विभाग, आयुर्वेद व होम्योपैथी, माटीकला बोर्ड, दिनेश ट्रेडर्स, राशि सीड्स, जय लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स, सवाना सीड्स, कुमेदा ट्रैक्टर दुर्ग, रिलायबल सीड्स, कोठारी प्राइवेट लिमिटेड, आईबी ग्रुप, इफक्को, दयाल फर्टीलाईजर, वन विभाग, पंजीयन कक्ष, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जल संसाधन विभाग, सिक्योरिटी फायर बिग्रेड द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। 

Chhattisgarh