दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम पार्षद साहू व सुश्री श्रद्धा जैन की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन मैच बिरला इंटरनेशनल चैम्प और सिंघई वारियर्स के बीच खेला गया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प ने यह मैच आठ रनों से जीता।
सिंघई वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प की तरफ से ओपनर महिला खिलाड़ी श्रेया ने सात गेंदों में 11 रन बनाए। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के कप्तान विशाल जैन ने 16 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली, इनके साथ रितिक ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर निर्धारित 8 ओवरों में टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 95 रन पहुंचा दिया। सिंघई वारियर्स के अवि ने दोनों विकेट लिए। 96 रनों का पीछा करने उतरी सिंघई वारियर्स की तरफ से स्वप्निल ने 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और सिंघई वारियर्स निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना पाई औऱ आठ रनों से मैच हार गई। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के कप्तान विशाल जैन इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में विधायक शैलेष पाण्डेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा जैन समाज के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं और पुरुषों के अलग अलग मैच होते रहते हैं, लेकिन जैन सोशल ग्रुप ने एक ही टीम में महिलाओं और बच्चों को एक साथ लाकर एक नई मिसाल पेश की है, और पूरे समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रयास से समाज के सभी लोगों में खेल भावना जागृत होगी, जो कि एक अनुकरणीय पहल है। पाण्डेय जी से परिचय के दौरान महिला खिलाड़ियों ने कहा कि हम अपने परिवार और पतियों के आभारी हैं जिन्होंने हमें रसोई से निकालकर खेल के मैदान में और हर क्षेत्र में आगे आने का मौका दिया।

जेपीएल 2 का दूसरा मैच क़्वालिटी किंग्स सवाई सिंघई सेठ प्रवीण जैन जी वारियर्स के बीच खेला गया। क़्वालिटी किंग्स ने टॉस जीतकर सवाई सिंघई वारियर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। सवाई सिंघई वारियर्स की ओपनर महिला खिलाड़ी प्रिया ने शानदार दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। वारियर्स के कप्तान गौरव जैन ने मात्र 9 गेंदों में नाबाद 30 रनों की आतिशी पारी खेली। अपने कप्तान का साथ देते हुए साहिल ने 10 गेंदों में 17 रन बनाकर निर्धारित 8 ओवरों में टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन पहुंचा दिया। क्वालिटी किंग्स के गेंदबाज अंकुर ने 3 विकेट लिए। सवाई सिंघई वारियर्स ने 99 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क़्वालिटी किंग्स की तरफ सम्यक ने मात्र आठ गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के जीतने की कुछ उम्मीद जगाई लेकिन रुपेश औऱ मोहित ने 2-2 विकेट लेकर क़्वालिटी किंग्स की कमर तोड़ दी, इस तरह सम्यक को बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण टीम निर्धारित ओवर में 81 रन ही बना पाई और सवाई सिंघई वारियर्स ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया। सवाई सिंघई वारियर्स के कप्तान गौरव जैन को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के लिए चुना गया।

जेपीएल 2 के पहले दिन का तीसरा और आखिरी मैच सिंघई वारियर्स और श्री शुभम राइडर्स के मध्य खेला गया। सिंघई वारियर्स के कप्तान अभिषेक ने टॉस जीतकर श्री शुभम राइडर्स के कप्तान शुभम जैन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ओपनर प्राची ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महिलाओं के लिए निर्धारित ओवरों में नाबाद 15 रन बनाए। शुभम राइडर्स के हिटमैन रोहित ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 32 रन बनाए और टीम का स्कोर 8 ओवरों में 99 रन रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंघई वारियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन उसके बाद कुलदीप ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रन एवं उनके साथी स्वप्निल ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर 3 गेंद रहते ही अपने टीम को जीत दिलवा दी। स्वप्निल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

Chhattisgarh