हमारी लोक संस्कृति हमारी पहचान- अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू
लोक मड़ई संस्कृति और परंपरा को जानने का एक अच्छा अवसर- महापौर
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)13 फरवरी 2023। लोक मड़ई एवं कृषि मेला के समापन समारोह में आज डोंगरगांव के खेल मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनोखी छटा बिखरी। उल्लास एवं खुशी के साथ जनसामान्य लोक मड़ई में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति हमारी पहचान है और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से जनजाति संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिससे किसान तथा जनसामान्य लाभान्वित हुए हैं।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी पहचान है और इसे संरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की एक विशेष पहचान बनी है। हमारी लोक परंपरा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू अच्छा कार्य कर रहे हैं। संस्कृति और परंपरा को जानने का यह एक बहुत अच्छा अवसर है। उन्होंने सभी को लोक मड़ई एवं कृषि मेला के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कविता वासनिक, हिमानी वासनिक,
अध्यक्ष नगर पंचायत हिरा निषाद, डोंगरगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष टिकेश साहू, जनपद अध्यक्ष डोंगरगढ़ भावेश, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव सुयश नाहटा, गुलाब वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जनसंपर्क विभाग, पशुधन विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, एकेएफ नर्सरी, बीज निगम, कौशल विकास, कृषि विज्ञान केन्द्र, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ई-बाईक योनो, इंडियन पोटाश लिमिटेड, जनपद पंचायत डोंगरगांव, एनआरएलएम, रेशम पालन व ग्रामोद्योग विभाग, आयुर्वेद व होम्योपैथी, माटीकला बोर्ड, दिनेश ट्रेडर्स, राशि सीड्स, जय लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स, सवाना सीड्स, कुमेदा ट्रैक्टर दुर्ग, रिलायबल सीड्स, कोठारी प्राइवेट लिमिटेड, आईबी ग्रुप, इफक्को, दयाल फर्टीलाईजर, वन विभाग, पंजीयन कक्ष, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जल संसाधन विभाग, सिक्योरिटी फायर बिग्रेड द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।