राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 14 फरवरी । न्यायालय संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ सेक्टर 19 नया रायपुर संयुक्त संचालक ने जारी आदेश में राजनांदगांव जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्वाचित सदस्य विप्लव साहू के विरुद्ध दयालू राम वर्मा ग्राम चिचौला तहसील खैरागढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा प्रस्तुत याचिका में निर्णय देते हुए संयुक्त संचालक ने जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला राजनांदगांव को प्रेसित आदेश पत्र में कहा है कि पंचायत राज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विप्लव (चुरनदास साहू) का जिला पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के निर्वाचन को शून्य घोषित किया जाता है। याचिकाकर्ता दयालू राम वर्मा की चाचिका स्वीकार की जारी है। इस आदेश निर्देश के विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने बताया कि वे संचालक पंचायत संचालनालय दिए गए आदेश व पारित निर्णय के विरुद्ध वे शीघ्र ही हाईकोर्ट जाएंगे। उक्ताशय पंचायत संचालनालय के आदेश के प्रतिलिपि 6 पन्नों में आज स्थानीय जिला कलेक्टे्रट द्वारा उपलब्ध कराई गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता शाहिद खान, रुपेश दुबे ने भी उक्त जानकारी को आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को दी।
पत्रकारों को कांग्रेस नेताओं द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पंचायत संचालनालय द्वारा 8 फरवरी 2023 को कलेक्टर को भेजे गए आदेश के प्रतिलिपि में लिखा गया है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के निर्वाचन कार्यवाही को शून्य घोषित किये जाने के फलस्वरुप जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से सदस्य का पद रिक्त हो गया। अत: रिक्त पद की पूर्ति हेतु नियमानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अग्रिण कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें। 8 फरवरी को संयुक्त संचालक पंचायत संचालनालय के आदेश से जारी हुआ है। जो कि 10 फरवरी को राजनांदगांव जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि 24 सदस्यीय जिला पंचायत में कांग्रेस का बहुमत होने का बावजूद आपसी गुटबाजी की वजह से कथित तौर पर क्रास वोटिंग हुई थी इस मामले में जानकारी के अनुसार उस समय के जिले के प्रभारी मंत्री से मिलने गए। कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने के लिए काफी प्रयास हुए। जानकारी के अनुसार जिला साहू संघ के कथित जिम्मेदार पदाधिकारी ने भी प्रयास किया लेकिन कांग्रेस संभवता गंभीर नहीं रही। फलस्वरुप विप्लव साहू के सहयोग व समर्थन से गीता घासी साहू भाजपा नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विक्रांत सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष बन गए। जिला पंचायत का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण हो गया है। अब विप्लव साहू के निर्वाचन शून्य होने पर कांग्रेस जिला पंचायत में अपना बहुमत प्रस्तुत कर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष कांग्रेस का बनाने प्रयास करते दिख रही है। कांग्रेस नेताओं ने आज पत्रकारों से चर्चा कर याचिका की जानकारी भी दी वहीं दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस से दूर रहने वाले निर्दलीय के रुप में जिला पंचायत चुनाव में गीता साहू का समर्थन करने वाले विप्लव साहू ने कहा निर्णय के विरुद्ध हाईकोर्ट जा रहे है जहां वस्तु स्थिति को रखा जाएगा। पंचायत संचालनालय द्वारा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन को शून्य करने के मामले में कहा है कि उनके द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र प्रारुप-4-घ-एक में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने संबंधी अंश की जानकारी निरंक दी गई यह झुठी जानकारी है। उसके द्वारा जानकारी छुपाई गई जिसकी पुष्टि कलेक्टर कार्यालय ने 23 जुलाई 2020 के प्रेषित पत्र से स्पष्ट हो जाता है कि नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र में इस अंश में सही जानकारी दी जाती तो वह सदस्य जिला पंचायत के लिए आपात्र हो जाता शेष विस्तृत जानकारी आदेश की प्रतिलिपि में देखे।