बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में पुलिस संभाग बिलासपुर का उत्कृष्ठ प्रदर्शन। पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा, भापुसे बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों भेंट कर बधाई दिया गया ।
आगामी दिनों में खेलो का आयोजन जिला स्तर पर कराये जाने का निर्देश
आज दिनांक 16.02.2023 को माननीय श्री बढ़ी नारायण मीणा, मापुसे पुलिस महानिरीक्षक,
बिलासपुर रेंज, बिलासपुर कार्यालय में खिलाडियों से भेंट किया गया। राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता माना- रायपुर में आयोजित किश गया। बिलासपुर संभाग के खिलाड़ी जिन्होने उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किये है, उन खिलाडियों को पुलिस महानिरीक्षक ने बधाई दिया तथा जिन खिलाड़ियों के को स्थान नही मिले उन्हे और अभ्यास करने कहा गया तथा कहाँ कि खेल में जितना महत्वपूर्ण नहीं है वरन खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। महोदय के द्वारा सभी खिलाडियों को प्रति दिन समय निकाल कर खेल निखार लाने के साथ अपने फिटनेस पर ध्यान देने को कहा गया। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में पुलिस संभाग बिलासपुर के हाकी टीम ने प्रथम स्थान हेण्डबाल टीम में प्रथम स्थान, बास्केट बाल टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेडी दौड़ में द्वितीय स्थान 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रकार शेष खिलाड़ियों के द्वारा भी अपने अपने खेलो में शानदार प्रदर्शन कर पुलिस संभाग बिलासपुर का नाम रोशन किया गया है।
इस इवसर दीपमाला कश्यप, सहा. पुलिस महानिरीक्षक, मंजू लता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक, र.के. रक्षित निरीक्षक घनेन्द्र ध्रुव बिलासपुर एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।