( जानकारी- कमल डड़सेना )
डॉ. सम्पत अग्रवाल ने डॉक्टरों का किया सम्मान, शिविर में निःशुल्क चश्मे और दवाई का हुआ वितरण
सांकरा(अमर छत्तीसगढ़). रविवार को सांकरा नगर के अटल समरसता भवन में नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टरों के द्वारा 1182 लोगों का इलाज किया गया।श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 957 लोगों का नेत्र जाँच कर निःशुल्क दवाई एवं चश्मे वितरण किया गया । एवं लगभग 250 लोगों को मोतियाबिंद का आपरेशन के लिए भेजा जाएगा। वही रक्तदान शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान किया और डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
क्षेत्रवासियों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल और श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर एवं उनके टीम का आभार जताया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दुलीकेशन साव, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, भाजपा सांकरा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, सांकरा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द साव, मनोहर साहू, बीजेपी नेता रोहित नायक, प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज नरेंद्र बोरे, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, विक्की सलुजा, सोनू छाबड़ा,कामेश बंजारा, हरजिंदर सिंह हरजू, जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती 18 सेक्टर प्रभारी, नीलांचल परिवार सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान सांसद श्री चुन्नीलाल साहू हुए शामिल
उक्त शिविर में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू एवं भाजपा के दिग्गज नेतागण शामिल हुए। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल परिवार के सदस्यों के साथ फुलमाला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान श्री चुन्नीलाल साहू ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।
इस मौके पर श्री चुन्नीलाल साहू ने नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि लाखों करोड़ों में कोई एक होता है, जो क्षेत्रवासियों को अपना परिवार मानकर इस प्रकार के निस्वार्थ सेवा करता है। उसमें से एक डॉ.सम्पत अग्रवाल हैं जो क्षेत्रवासियों को अपने परिवार के मानकर सेवा करते हैं। मैं श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि डॉ.सम्पत अग्रवाल हमेशा क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहें। और उनको क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहें।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने की लोगों से अपील
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इसके साथ-साथ डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराकर दवाई एवं चश्मा वितरण किया गया।
शिविर में डॉक्टरों का किया सम्मान
उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर के समापन के पश्चात डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर के डॉ. रामपुकार पातर, डॉ. निखिल श्रीवास्तव, डॉ. धनेन्द्र साहू, डॉ.अमीन मेमन, टी. डी. माखीजा, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ.नरेश, डॉ. आर. के. द्विवेदी, डॉ. आदित्य शिवहरें व ब्लड डोनर कैम्प स नीलेश साहू समेत पूरी टीम का शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। शिविर में पहुंचे सभी लाभार्थियों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई।