जिन शासन का अनमोल सितारा श्री विवेक मुनि इस दुनिया से विलुप्त हो गए

जिन शासन का अनमोल सितारा श्री विवेक मुनि इस दुनिया से विलुप्त हो गए

**आचार्य, युवाचार्य तथा देशभर से साधु- साध्वीओ के श्रद्धांजलि संदेश प्राप्त हुए*

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) / जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में संत विवेक मुनि की गुणानुवाद सभा एवं श्रमण संघ परिवार के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तगण श्रद्धांजलि देने दुर्ग आए थेदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चातुर्मास हेतु विराजित संत मुनि राज्यों ने श्री विवेक मुनि को श्रद्धांजलि अर्पित करने शौक संदेश प्राप्त हुए जिनमें आचार्य भगवंत डॉ शिव मुनि युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी, प्रवर्तक कुंदन ऋषि जी दिनेश मुन्नी जी लोकेश मुनि ,प्रभात मुनि रितेश मुनि,सिद्धार्थ मुनि प्रणव मुनि जी ,साध्वी रतन ज्योति जी साध्वी मंगल प्रभा जी साध्वी प्रतिभा कवर जी , किरण सुधा जी सुशीला कवर जी चेतना जी रचिता जी, उज्जवलाश्री जी, दर्शन प्रभा जी, सिद्धि सुधा जी ,नमिता श्री, पुण्यस्मिता जी शक्ति साधना जी, अरुण प्रभा जी ,सुधा प्रभा जी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संवेदना संदेश पत्र के माध्यम से व्यक्त किये उन सभी ने कहा हमने जिन शासन का अनमोल सितारा आज हमारे बीच से देव गति को प्राप्त हो गयाप्रवर्तक प्रवर्तक डॉ सतीश मुनि ने कहा संत विवेक मुनि का अचानक यू छोड़कर चला जाना हमें बेहद झकझोर रहा है उनके साथ चातुर्मास काल में व्यतीत किए समय हमें जीवन पर्यंत याद आएंगे संत गौरव मुनि ने कहा विवेक मुनि मेरे पिता तुल्य थे दीक्षा के पश्चात एक पुत्र की भाति वह हमेशा हमारा ध्यान रखते थे उनके द्वारा बताई गई ज्ञानवर्धक बातें हमारे आगे के सभी जीवन के लिए एक आशीर्वाद के रूप में जीवन पर्यंत हमारे साथ रहेगी उनका जैसा नाम था ठीक वैसा ही उनका जीवन दर्शन था हमेशा जी धीर गंभीर शांत, विवेक विवेक पूर्ण आचरण हमें हमेशा सदमार्ग की ओर चलने की प्रेरणा देते हैंजय आनंद मधुकर रतन भवन मैं आयोजित गुणानुवाद सभा में अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए अपने भाव व्यक्त किए श्री ओसवाल जैन पंचायत के अध्यक्ष गौतम बोथरा साधुमार्गी जैन संघ के सुभाष छाजेड़, श्रमण संघ से जसराज पारख ,प्रवीण श्रीश्री माल, नरपत भंडारी, मधु राय सोनी नितिन सिंघवी, मनोज भलगट ,सपना संचेती, पदम छाजेड़ बसंत छतीसा बोहरा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन अपने विचार रखे ‌श्रमण संघ दुर्ग से अध्यक्ष निर्मल बाफना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा इस चातुर्मास के दौरान मेरे द्वारा जा मेरे परिवार के द्वारा मैंने गुरु भगवंत की किसी भी प्रकार से अविनय असातना की हो किसी भी प्रकार से दुख पहुंचाया हो सेवा कार्य में कोई त्रुटि हो हुई हो तो मैं इस सभा में छमा याचना मांगता हूं कार्यक्रम का संचालन गोलू भंडारी ने कियानवीन संचेती प्रचार प्रसार प्रमुख श्रमण संघ दुर्ग

Chhattisgarh