छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 फरवरी : छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 के अंतर्गत आज ग्यारहवें दिन शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैच एथेना अबूझमाड़ टाइगर्स और एचटीसी भिलाई इंडियंस एवं हीरा सुपर पॉवर दुर्ग और वेनिंगटन कोर्ट रायपुर केपिटल्स के मध्य खेला गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अबूझमाड़ टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ, अबूझमाड़ ने पहले 2 ओवर में महत्वपूर्ण 4 विकेट गंवा दिए, इसके बाद बल्लेबाजी का क्रम संभालते हुए चंद्रहास 54 गेंदों पर 74 और श्रेयष मुखर्जी 52 गेंदों पर 59 रनों की शतकीय साझेदारी के बाद 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए। भिलाई इंडियंस की ओर से शौकत अली और देवव्रत ने 4-4 विकेट हासिल किए। जवाब में एचटीसी भिलाई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी, जिसमें हेमंत साहू ने 56 रन बनाए। अबूझमाड़ की ओर से बाबूलाल ने चार विकेट चटकाए। चंद्रहास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दिन के दूसरे मैच में रायपुर केपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर पीयूष 39 और सूर्य 25 की बदौलत 116 रन 6 विकेट पर बनाएं। दुर्ग की ओर से विकाश यादव ने 3 विकेट लिए जवाब में सुपर पावर दुर्ग 17 ओवर में नौ विकेटों पर 83 रन ही बना सकी। पीयूष ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए उन्हे दोहरे प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।