गैंगस्टर के 3 साथी गिरफ्तार

गैंगस्टर के 3 साथी गिरफ्तार


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के अनुसार प्रार्थी अरविंद कुमार तिवारी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पौवा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा वर्तमान में रायपुर में शंकर नगर एम.आई.जी 07 सेक्टर 02 स्थित आर.के.टी.सी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 11.02.2023 के शाम करिबन 06.52 बजे अपने अन्य 03 साथियों के साथ ड्यूटी में कम्पनी के गेट के पास बैठा था, इसी दौरान शंकर नगर स्थित रंजना सोनोग्राफी सेंटर के तरफ से दोपहिया वाहन क्र सी जी 04 ए जे 0614 सवार दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के कम्पनी के आगे तरफ गये, फिर पुन: कम्पनी के तरफ वापस आकर गेट पर बैठे प्रार्थी तथा उसके साथियों पर हत्या करने की नियत से पिस्टल से गोली फायर कर फरार हो गये थे। जिस पर दोपहिया वाहन सवार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 97/2023 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
टीम के सदस्यो द्वारा लगातार 24 घंटे सफर करते हुए आरोपी बलविंदर सिंह को बुराहनपुर मध्यप्रदेश के पास पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 01 अन्य टीम को मुम्बई रवाना किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुम्बई पहुंच कर आरोपी आकाश निकम की पतासाजी करते हुए आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया जा रहा है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल एवं 01 नग जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्र. सी जी 04 एजे 0614 भी जप्त किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Chhattisgarh