राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 24 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले स्वदेशी मेले का उद्घाटन हुआ सांसद बिलासपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं अध्यक्षता सांसद लोकसभा राजनांदगांव संतोष पांडे ने की ।
इस कार्यक्रम में राजनांदगांव संस्कारधानी की जनता का अच्छा उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक शर्मा, प्रदीप गांधी, रमेश पटेल, दामोदरदास मूंदड़ा उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सांसद संतोष पांडे ने इस तरह के आयोजन की सराहना की, कहा कि स्वदेशी भारतीय जनमानस के लिए बहुत जरूरी है । इसी से देश का उत्थान होगा और इसी स्वदेशी के बल पर भारत विश्वगुरु बनेगा।
मुख्य अतिथि एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से भारत के सम्मान में वृद्धि होगी आत्मनिर्भर भारत की ओर हम चलेंगे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपनों का भारत स्वदेशी से ही संभव है । उन्होंने आगे कहा भारत देश शिक्षा संस्कृति विज्ञान चिकित्सा का क्षेत्र हो हमेशा देने वाला रहा है । उसे कभी मांगने की जरूरत नहीं पड़ी इसी कड़ी में करोना काल में भी समस्त भारतवासियों को इतनी बड़ी जनसंख्या मे वैक्सीनेटेड कराने का काम किया गया ।
भारत की इस उपलब्धि पर सारा विश्व भारत की ओर देख रहा था । उद्घाटन सत्र मे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं श्रीफल सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी । सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शक मंत्रमुग्ध थे। आभार प्रदर्शन मेला के संयोजक कोमल सिंह राजपूत ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, सचिन सिंह बघेल, राजेंद्र गोलछा, देव शरण सेन, मनोज गोलछा, हरीश लुनिया, यशवंत जैन, राजेश श्यामकर, रविंद्र वैष्णव, प्रदीप गांधी, नीलू शर्मा, रितेश देवांगन, राजा मखीजा, गगन आईच्, गुरमुखदास वाधवा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । यह जानकारी रवि सिन्हा मेले के प्रचार प्रसार प्रभारी ने दी ।