– वार्डवार, ग्रामवार व पंचायतवार शिविर लगाकर घर-घर जाकर छूटे पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 28 फरवरी 2023। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार में जिले के छूटे पात्र राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। जिले में संचालित सभी च्वॉइस सेंटर संचालकों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु वार्डवार एवं ग्रामवार व पंचायतवार शिविर लगाये जाने हेतु कार्य-योजना तैयार कर प्रदाय किया गया था। किन्तु च्वॉइस सेंटर संचालकों द्वारा शिविर लगाये जाने में रूचि नहीं ली गई और अपने च्वॉइस सेंटर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन किए जाने की सहमति दी गई। जिला राजनांदगांव में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए निर्धारित लक्ष्य कुल पात्र राशन कार्डधारी हितग्राही 9 लाख 26 हजार 276 में से 6 लाख 49 हजार 93 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है। जो निर्धारत लक्ष्य के विरूद्ध का 70.10 प्रतिशत है।
कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा की बठैक में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विकासखण्ड के सभी च्वॉईस सेंटर व वीएलई संचालकों की बैठक तत्काल लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य-योजना तैयार कर वार्डवार, ग्रामवार व पंचायतवार शिविर लगाकर घर-घर जाकर छूटे पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही आयुष्मान पंजीयन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन की ड्यूटी लगाने कहा गया है। यदि किसी च्वॉईस सेंटर व वीएलई संचालकों द्वारा निर्धारित कार्य-योजना अनुसार कार्य किये जाने से मना किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा संबंधित च्वॉईस सेंटर व वीएलई संचालक की आईडी निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड ने बताया कि च्वॉइस सेंटर संचालकों द्वारा वर्तमान में राजनांदगांव नगरीय निकाय अंतर्गत छूटे सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन 24 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक वार्डवार शिविर लगाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वॉईस सेंटर एवं समस्त शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है, वे आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नजदीकी के च्वॉइस सेंटर में जाकर तुरंत आधार कार्ड अपडेट कराएं।
जिससे भविष्य में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा सके। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।