धार्मिक , सामाजिक कार्यक्रमों में आडम्बर , दिखावे की प्रवृत्ति को कम करने जैन संवेदना ट्रस्ट ने उठाया कदम
आगामी शादियों के सीज़न से ही होगी शुरुआत
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) धार्मिक , सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों में बढ़ते आडंबर दिखावे की प्रवृत्ति को कम करने के व मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत के दृष्टिकोण से जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा साधर्मिक सुकन्या विवाह योजना जारी की गई है । महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि जिसमें साधर्मिक कन्या के विवाह का सम्पूर्ण खर्च ट्रस्ट द्वारा किया जावेगा । कोचर व चोपड़ा ने आगे कहा कि
धार्मिक , सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्पन्नता दिखाने की होड़ सी लगी हुई है , धन का अपव्यय , दिखवा , एक ने ऐसा किया तो कुछ नया करने की प्रतिस्पर्धा चल पड़ी है । जीवन में विवाह प्रसंग का अपना महत्व है , लेकिन वर्तमान समय में उसमें दिखावे की स्पर्धा हो रही है । भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों के मार्ग में चलने वाला जैन समाज भी इस स्पर्धा से अछूता नही है । समाज में दिखावे की स्पर्धा में मध्यम व कमजोर वर्ग इसका दंश झेलता है विचारशील समाज में जैन संवेदना ट्रस्ट ने सम्पूर्ण जैन समाज के लिए साधर्मिक कन्या परिणय उत्सव योजना प्रस्तुत की है ।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे बताया कि सादगीपूर्ण विवाह उत्सव हमारा लक्ष्य है । सम्पन्न वर्ग भी इसमें भाग लेकर मिशाल पेश कर सकता है ।
मध्यम वर्गीय परिवार इसका लाभ ले सकते हैं । साधर्मिक कन्या परिणय उत्सव का सम्पूर्ण अरेंजमेंट सादगी पूर्ण गाईड लाईन के साथ जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा किया जावेगा । कोचर व चोपड़ा ने साधर्मिक सुकन्या विवाह की गाईड लाईन स्पष्ट करते हुए कहा कि परिणय उत्सव एक दिवसीय होगा , विवाह की सारी रश्में
मायास्थापना , हाथकाम , बीरा बधाना , निकासी , पाणिग्रहण , रिशेप्सन , बिदाई इत्यादि सुबह से रात तक में सम्पन्न होंगे । वर वधु पक्ष से सौ सौ परिजन मेहमानों सहित भाग ले सकेंगे । सुबह का नाश्ता , दोपहर को सजन गोठ ( प्रीतिभोज ) व संध्या में रिशेप्शन की व्यवस्था संस्था द्वारा योजना के अंतर्गत की जावेगी । भवन , टेन्ट , डेकोरेशन , लाईट , साउण्ड सिस्टम , फोटोग्राफर की व्यवस्था जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जावेगी । बैंड बाजा , घोड़ी , पाणिग्रहण की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जावेगी । इस योजना के अंतर्गत परिणय उत्सव हेतु शर्तें तय की गई है जिनका पालन अनिवार्य होगा । विवाह सादगीपूर्ण आडम्बर रहित होगा ।
साधर्मिक सुकन्या विवाह योजना में भाग लेने वाले वर वधु प्री वेडिंग शूट नही कर सकते हैं , लेडीज संगीत , बन्दोला , इवेन्ट मैनेजमेंट , कोरियोग्राफर प्रतिबंधित है । डी जे सिस्टम , डांसिंग फ्लोर प्रतिबंधित किया गया है । बारातियों का उपहार नही दिया जा सकेगा ।
कोचर व चोपड़ा ने बताया कि समाज में चर्चा के दौरान कुछ परिवारों ने सादगीपूर्ण विवाह योजना में भाग लेने आवेदन किया है । साथ ही सम्पन्नवर्ग ने इस योजना में आर्थिक सहयोग हेतु सहमति जताई है । जिन्हें भी इस योजना में शामिल होना है वे महेन्द्र कोचर 9301056004 एवं विजय चोपड़ा 9301739494 से सम्पर्क करें ।