देवभोग विकासखंड के गिरसुल बागोड़ा मार्ग बना लोगों के लिए मुश्किल भरा सफ़र

देवभोग विकासखंड के गिरसुल बागोड़ा मार्ग बना लोगों के लिए मुश्किल भरा सफ़र

देवभोग (अमर छत्तीसगढ) विकासखंड के गिरसुल के आश्रित ग्राम बागोड़ा 15 साल भाजपा शासन रहा कई अधिकारी देखने आए पर सड़क नहीं बन पाई। ग्रामीण जनों को एक भरोसा है, कांग्रेस शासन काल में सड़क बनेगी ताकि आश्रित गांव के लोगो को खाद पदार्थ के लिए गिरसुल आना आसान हो सके । वही कई वर्षों से बागोड़ा नाला का पुलिया निर्माण के लिए मांग किया गया, परंतु आज पर्यंत तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया ।बरसात के दिनों में बागोड़ा के बच्चे गिरसुल स्कूल में पढाई करने आते हैं । नाला में पानी अधिक रहने से बच्चे स्कूल नहीं आ पाते ।सबसे बड़ा समस्या नाला ऊपरी भाग पर कुछ दुरी पर दल-दल बन गया है । लोग साईकल पार करना मुश्किल हो गया है । आने जाने वाले लोग इस रास्ते पर गिरकर कई बार जख्मी हो चुके हैं । वर्तमान में पीडब्ल्यू विभाग अगर दो-तीन ट्रिप पत्थर भी डलवाने का काम अगर करते तो लोगों को कुछ राहत मिलता । किसान चिन्ता मांझी ने कहा की कुछ साल पहले पीडब्लूडी विभाग के द्वारा पत्थर डाला गया परंतु दल दल स्थान पर छोड़ दिया गया कई बार अवगत भी किया गया। बागोड़ा के लोग गिरसुल राशन दुकान से चावल लेने आते हैं तो उन्हें सर पर बोना पड़ता है फिर साइकल को कंधे के बल से उठाकर रोड पार करना पड़ता है। कुछ लोग 8 किलोमीटर दुरी सफर घुम कर राशन लेने आते हैं। सड़क के समस्या लेकर अधिकारीयों को अवगत करने पर दल दल और गड्ढा स्थान पर पत्थर डालने वाला काम करने के लिए कहां गया है ।

Chhattisgarh