मोहारा जल संयंत्र गृह के राईजिंग मेन पाईप लाईन कार्य …. 3 मार्च की शाम एवं 4 मार्च की सुबह व शाम सम्पूर्ण शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित

मोहारा जल संयंत्र गृह के राईजिंग मेन पाईप लाईन कार्य …. 3 मार्च की शाम एवं 4 मार्च की सुबह व शाम सम्पूर्ण शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 2 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत मोहारा जल संयंत्र गृह के 27 एमएलडी एवं 17 एमएलडी जल परिशोधन गृह के राईजिंग मेन पाईप लाईन का इंटर कनेक्शन कार्य किया जाना है। इंटरकनेक्शन कार्य ग्रीष्मकाल के पूर्व कराया जाना आवश्यक है, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इंटरकनेक्शन कार्य कराये जाने के कारण शहर की सम्पूर्ण टंकियां नही भर पायेगी जिसके कारण दिनांक 3 मार्च 2023 दिन शुक्रवार की शाम एवं दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को सुबह एवं शाम इस प्रकार कुल 3 समय नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिनांक 5 मार्च 2023 दिन रविवार सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि उपरोक्त कार्य दिवस के लिये आवश्यक पेयजल संग्रहित कर लेवे, ताकि पेयजल सप्लाई न होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

Chhattisgarh