जी.ई.रोड के दोनो ओर रिक्त स्थल व उद्यान का सौदर्यीकरण अपने फर्म के नाम से करने की अपील

जी.ई.रोड के दोनो ओर रिक्त स्थल व उद्यान का सौदर्यीकरण अपने फर्म के नाम से करने की अपील

महापौर हेमा देशमुख ने ली उद्योगपतियों की बैठक

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 2 मार्च। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में शहर के उद्योगपतियों की बैठक लेकर नगर सौदर्यीकरण के तहत जी.ई.रोड के दोनों ओर सौदर्यीकरण कर अपने फर्म का विज्ञापन कर उसकी देख रेख करने की अपील की।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव का सौदर्यीकरण आप सबके सहयोग से करना है, प्रथम चरण में जी.ई.रोड के दोनों ओर रिक्त स्थल पर आप लोग आकर्षक विद्युत सौदर्यीकरण कर अपने फर्म का विज्ञापन एलईडी लाईट के माध्यम से कर सकते है, इससे उक्त स्थल का सौदर्यीकरण होकर अच्छे से देख रेख हो जायेगी और आप लोग के फर्म का विज्ञापन भी हो जायेगा। आप लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्थल का चयन कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल प्रदेश के बड़े शहर रायपुर बिलासपुर में हो चुकी है, इसी प्रकार संस्कारधानी राजनांदगांव में भी करनी है।
उद्योगपतियों ने इस प्रस्ताव पर सहमति देते हुये कहा कि राजनांदगांव शहर के सौदर्यीकरण के लिये अच्छी पहल है, उन्होंने कहा कि समयावधि अधिक होनी चाहिये, क्योकि पूर्व में भी इस प्रकार के प्रस्ताव आये थे, जिसमें 3 वर्ष तक रख रखाव करने की बात आयी थी, जोकि कम अवधि है।

उन्होंने कहा कि शहर के उद्यानों को भी आप समाजिक संगठनों को भी उद्यान के संवर्धन एवं संरक्षण के लिये दे सकते है। जो उद्यान समाजिक संगठनों के पास हो जैसे महेश्वरी भवन के पास के उद्यान को महेश्वरी समाज को दे सकते है, इसी प्रकार सिंधी कालोनी के सामने जी.ई.रोड के किनारे के उद्यान को सिंधी समाज को दे सकते है। साथ ही उन्होने कहा कि जी.ई.रोड के किनारे के रिक्त स्थल आप चयनित कर सूची बना ले तथा उद्यानों की भी सूची बनाकर समाजिक संस्थाओं को अवगत कराये, जिससे इच्छुक संस्था इस अच्छे कार्य से जुड सके।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आप लोगों का सुझाव बहुत अच्छा है, और जल्द ही सूची तैयार कर आप लोगों के साथ साथ समाजिक संगठनों की भी बैठक बुलाई जायेगी। ताकि स्वच्छ एवं सुघ्घर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार कर गढबो नवा राजनांदगांव की ओर अग्रसर हो सके।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि महापौर मैडम की सोच कि हमारे शहर में सुंदर वातावरण निर्मित हो इसलिये आप लोगो की बैठक बुलाई गयी है, आप लोगों ने बैठक में आकर अपने बहुत अच्छे विचार रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को अल्प अवधि के लिये नहीं दी जावेगी। लंबे समय तक आप लोग इसका संवर्धन व संरक्षण करेंगे, अपने फर्म के बेनर में करेंगे। उन्होेंने कहा कि आप लोगों की मंशानुरूप स्थल चयन कर लिया जायेगा। बैठक में सर्वश्री सुशील पसारी, सुनील मुंदडा, शरद अग्रवाल, संजय सिंगी, पवन डागा, संजय माखीजा उपस्थित थे।

Chhattisgarh