शासकीय सेवकों ने अपने जायज चार सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण करने की मांग की

शासकीय सेवकों ने अपने जायज चार सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण करने की मांग की

. राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) l छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिला संयोजक डॉ के एल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 03 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे जिला कार्यालय परिसर राजनांदगांव में एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को ज्ञापन सौंपा l

ज्ञापन सौंपने वाले फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक द्धय राजेश मालवे एवं एस के ओझा जिला संयोजक डॉ के एल टांडेकर  जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के साथ जिला सहसंयोजक रफीक खान, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला प्रवक्ता बृजभान सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष गण मुकुल साव, जितेश देवांगन, रामनारायण बघेल , भीषम ठाकुर, सी,एल चंद्रवंशी, पूरन लाल साहू, संतोष चौहान, डॉ बी पी चंद्राकर ,भूपेंद्र कांडे, डी,एल चौधरी, जिला महामंत्रीगण अरुण देवांगन, संजय तिवारी ,पी आर झाड़े ,कृतलाल साहू, कौशल शर्मा, विनोद मिश्रा, राज्य शेखर मेश्राम,अजीत दुबे, जिला संगठन सचिवगण हरीश भाटिया, महेश साहू,उत्तम फंदीयाल, पुरुषोत्तम ध्रुव, महेश सेजपाल, सुश्री गीता जुरेशिया, दिलीप बारले, आनंद श्रीवास्तव, योगेश चौरे, जिला सहसचिवगण संजय सिंह, आदर्श वासनिक, मनीष साहू ,श्रीमती दुर्गा जादौन, एन एल देवांगन, उपेंद्र रामटेके , पी,एल साहू, रामदुलार साहू, जयंत बावने ,सुदेश यादव ,हरिश्चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथी उपस्थित रहे l

सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जिला संयोजक डॉ टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि चार सूत्रीय मांगो के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है। फेडरेशन कई चरणों में आंदोलन कर शासन-प्रशासन को जिला कलेक्टर्स के माध्यम से ज्ञापन भी सौप चूका है। खेद सहित लेख है कि, निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है।

Chhattisgarh