जैन साध्वी श्री अमित ज्योति एवं साध्वी अनंत ज्योति का होली चातुर्मास, दुर्ग प्रवेश

जैन साध्वी श्री अमित ज्योति एवं साध्वी अनंत ज्योति का होली चातुर्मास, दुर्ग प्रवेश

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) जैन साध्वी श्री अमित ज्योति जी एवं साध्वी अनंत ज्योति जी अमरावती चातुर्मास पूर्ण कर होली चातुर्मास हेतु जय आनंद मधुकर रतन भवन बांध का तालाब दुर्ग में उनका प्रवेश हुआ ।
8 जनवरी को सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक संत श्री शीतल राज महाराज एवं साध्वी अमित ज्योति जी के सानिध्य में 8 मार्च को होली चातुर्मास मनाया जा रहा है ।

आज रविवार को जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग मे साध्वी श्री के सानिध्य में मुद्रा नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान आयोजित किया गया था जिसमें श्रमण संघ परिवार के सह पत्नी इस जाप अनुष्ठान में विशेष रूप से भाग लिए इसके अलावा श्रमण संघ परिवार के सदस्य भी इस जप अनुष्ठान का हिस्सा बने ।

साध्वी अमित ज्योति एवं साध्वी अनंत ज्योति ने धर्म सभा में मुद्रा नवकार महामंत्र जाप के प्रभावों का सुगमता के साथ वर्णन किया नवकार महामंत्र के 5 पद जिनमें अरिहंत सिद्ध आचार्य उपाध्याय एवं साधु साध्वी भगवंतो को वंदना अर्पित की जाती है
अपने हर कार्य को करने के पूर्व पवित्र भाव से पांच पदों की वंदना से हर कार्य सिद्ध और सफल होता है ।

साध्वी श्री ने नवकार महामंत्र के 11 पदों का अनुष्ठान बहुत ही सुंदर तरीके से अलग-अलग मुद्रा जैसे ज्ञान मुद्रा समन्वय मुद्रा शंख मुद्रा वितराग मुद्रा के साथ नवकार महामंत्र की आराधना कराई गई इस जप अनुष्ठान में श्रावक श्राविकाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नवकार जो सभी मंडलों में प्रथम मंगल है जो 14 पूर्व का सार है ऐसी जब अनुष्ठान की सुंदर आराधना के साथ आज युवा टीम के सदस्यों ने इस आयोजन को चार चांद लगा दिया साथ ही पांच समय की सामायिक की आराधना भी संपन्न की आज प्रातः 6:30 प्रार्थना सभा का आयोजन था जिसमें भगवान महावीर गुरु भगवंतो तथा देव गुरु धर्म की आराधना संपन्न हुई ।

युवाओं ने किया भीक्षु दया

आज साध्वी अमित प्रभा जी के प्रेरणा से श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग के युवा सदस्यों के अलावा अन्य श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने 1 दिन के लिए साधु संतों की तरह जीवन व्यतीत किया
आज युवाओं जैन समाज के घरों से इन युवाओं ने भिक्षा लेकर सुंदर धर्म आराधना की
भीक्षु दया करने वालों में नितिन संचेती राजेश मेहता टीकम छाजेड़ विकास जैन जिनेश वैद्य हर्ष पारख आशीष रतन बोहरा प्रकाश कांकरिया

6 मार्च को होली चातुर्मासिक पख्खी पर प्रवचन एवं 7 मार्च को श्री भक्तांबर अनुष्ठान की आराधना साध्वी जी के सानिध्य में संपन्न होगी ।
श्रमण संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना एवं मंत्री टीकम छाजेड़ ने होली चातुर्मास पर साध्वी श्री के सानिध्य का लाभ लेने की अपील की है ।

Chhattisgarh