राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़ )
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण, कृषि के उत्थान सहित सर्वहारा वर्ग के लिए बड़ी सौगातें लेकर आया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की पेंशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि, मितानिन बहनों को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 22 सौ रुपए का वेतन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दोगुना अनुदान दिए जाने जैसी घोषणाओं से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का संदेश सरकार ने दिया है।
विधायक छन्नी साहू ने कहा कि – किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 6 हजार 8 सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसी उच्चशिक्षा के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्ष प्रोत्साहन योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। इससे गरीब, पिछड़े तबके के हुनरमंद विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे। 101 नए आत्मानंद स्कूल सहित शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें सरकार ने दी है।