राजनांदगांव/ (अमर छत्तीसगढ़)। नगर के भरकापारा निवासी अभिषेक नाहटा, निशा नाहटा के सुपुत्र व मोहनलाल नाहटा एवं श्रीमती स्वरुप नाहटा के पौत्र अंश नाहटा ने इतनी कम उम्र में गणित के क्षेत्र में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिवार व शिक्षण संस्था व समाज को गौरवांवित किया है। 9 वर्ष के अंश नाहटा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंश हमेशा से पढ़ाई के क्षेत्र में व ड्राइंक के साथ ही खेल के क्षेत्र मे आगे रहा है। आरकेसी संस्थान में अध्ययन प्राप्त करने वाले अंश को स्कूली कक्षा शिक्षक सरिता सिंह का स्नेह व सहयोग एवं प्यार मिलता रहा है।
अंश का कहना है कि सुश्री सरिता का आदत है जो प्रधान पाठिका है।
अंश नाहटा को उसके इस सुयश के लिए नाना, नानी, मामा, मामी, फुफा बुआ, भाई बहनों, बड़े पापा बड़े मम्मी का प्यार मिलता रहा है। परिजनों, स्नेहजनों, स्कूल प्रबंधन व समस्थ लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना है। एवं बधाईयां दी है। सीएल जैन सोना व परिजनों ने भी अपना आर्शीवाद एवं बधाईयां प्रेषित की है।