होली के पूर्व बेमेतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही – दो लाख रूपये कीमत का 35 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध परिवहन करते स्कार्पियो वाहन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…
बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) होली को लेकर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत दिनांक 06.03.2023 को थाना नांदघाट में अवैध शराब बिक्री परिवहन का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जिसमें कुल 35 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कुल 1680 पौवा कीमती 2,01,600/- रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला 6,01,600/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपीगण –
1. मनोज यादव पिता देबू यादव उम्र 28 साल साकिन राजनगर थाना रामनगर जिला – अनुपपुर (म.प्र.)
2. कुलदीप वर्मा पिता दयाशंकर वर्मा उम्र 32 साल साकिन खोंधापानी थाना खोंधापानी जिला – मनेन्द्रगढ (म.प्र.)
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नांदघाट प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक जसवंत जांगडे, योगेश यादव, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक प्रताप यादव, आकाश सिंह , हीरालाल साहू तथा अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।