जनहित सेवा कार्यों हेतु ज्योति पारख का राज्य स्तरीय सम्मान

जनहित सेवा कार्यों हेतु ज्योति पारख का राज्य स्तरीय सम्मान

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2023 में महिलाओ एवं सेवाभावी संस्था सम्मान समारोह वृंदावन रायपुर में संपन्न हुआ।अतिथिगण राम सिंह ठाकुर (मुख्य निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ राज्य),नील कंठ टेकाम (आई ए एस), प्रशांत ठाकुर (सत्य सांई हॉस्पिटल) विजय कुमार अग्रवाल (महाप्रबंधक छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक) डा जगदीश मिश्रा (आयुर्वेदिक हॉस्पिटल) अमर गुरनानी, रत्ना नारमदेव (दुर्ग नगर निगम) , लक्ष्मी नारायण लाहोटी (विख्यात संचालक),श्रीमती स्मिता गंजेंद्र सिंह (संचालिका शकुंतला फाउंडेशन)कार्यक्रम संयोजिका आदि अतिथियों की उपस्थिति में ज्योति( हरख )जैन का सम्मान हुआ।

दीप प्रज्जवलन पश्चात अतिथियों का स्वागत हुआ।शकुंतला फाउंडेशन के गरिमामय कार्यक्रम में अतिथिगण द्वारा श्रीमती जैन श्रीफल,माला,मोमेंटों ,प्रशस्ति पत्र एवं अन्य किट प्रदान कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में “मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सहयोग की भावना लेकर चलना चाहिए।मदद परोपकार की भावना ही आदमी से इंसान बनाता है।अच्छे का कोई पैमाना नहीं होता ना उसकी कोई सीमा होती है।हमारे अंदर की सकारात्मक ऊर्जा हमसे अच्छा कार्य कराती है।

आपका व्यक्तित्व श्रेष्ठ है,इसलिए आप यहां पर हैं।” अन्य अतिथियों ने भी संबोधन दिया।उल्लेखनीय है कि ज्योति जैन पारख द्वारा जनहित में शिक्षा स्कूली छात्राओं हेतु स्मार्ट गर्ल्स की ट्रैनिंग आयोजित करना,नशा उन्मूलन पर जन जागरण,जरूरत मंदों को वस्त्र वितरण , खाद्यान्न सुरक्षा,स्वास्थ्य शिविर लगाना,स्वयं रक्तदान एवं रक्तदान हेतु प्रेरक की भूमिका ,विशेष बच्चों की सेवा, स्वावलंबन,महिला जन जागरण,गौ सेवा,पर्यावरण संरक्षण मे पूर्ण सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड सहित पौधरोपण, कोरोना काल मे जनहित कार्य स्वयं द्वारा सहयोग एवं प्रेरणा देने का कार्य किया जाता रहा है। जिससे अंचल के अनेक लोगों को को सम्पूर्ण लाभ मिलता रहा है।श्रीमती ज्योति हरख जैन अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़ी है।इस हेतु पति हरख जैन (पप्पू) का सम्पूर्ण सहयोग मिलता है।इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों, परिवारजनों, संस्थाओं, समाज जनों ने उन्हे शुभकामनाएं दी हैं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Chhattisgarh