आचार्य प्रवर नानालाल जी महाराज की अद्भुत साहित्य कृति “समता दर्शन और व्यवहार” की अंग्रेजी संस्करण “इक्वैनिमिटी फिलासफी एंड प्रैक्टिस” का लोकार्पण

आचार्य प्रवर नानालाल जी महाराज की अद्भुत साहित्य कृति “समता दर्शन और व्यवहार” की अंग्रेजी संस्करण “इक्वैनिमिटी फिलासफी एंड प्रैक्टिस” का लोकार्पण

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) देश के प्रख्यात इतिहासकार, डॉक्टर अमित राय जैन द्वारा साधुमार्गी स्थानकवासी जैन संघ के पूज्य आचार्य प्रवर नानालाल जी महाराज की अद्भुत साहित्य कृति “समता दर्शन और व्यवहार” की अंग्रेजी संस्करण “इक्वैनिमिटी फिलासफी एंड प्रैक्टिस” के लोकार्पण विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया गया।
साधुमार्गी संघ की महान आचार्य परंपरा के अद्भुत समता सिद्धांत को समझने के लिए प्रस्तुत पुस्तक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! इस प्रकार की अति प्रेरणादायक पुस्तक को प्रकाशकों के द्वारा देश की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रस्तुत करना चाहिए!
इस अवसर पर प्रकाशन संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर भाई रमेश गोलचा को बहुत-बहुत अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हैं।


उल्लेखनीय है कि इस विश्व पुस्तक मेले, में श्री ऑल इंडिया एस एस जैन कॉन्फ्रेंस की shurut संवर्धन समिति के द्वारा भी एक पुस्तक “वर्धमान महावीर “का लोकार्पण भी किया गया।

Chhattisgarh