रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ के बस्तर एवम सरगुजा क्षेत्र को आयकर में विशेष प्रावधान के के अंतर्गत नवीन उद्योग लगाने वाले को आयकर में विशेष छूट देने की मांग की ।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चैयरमैन नितिन गुप्ता के रायपुर आगमन पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर शाखा ने मुलाकात की। शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने बताया कि पूरे प्रदेश भर के सी ए की तरफ से रायपुर शाखा ने छत्तीसगढ़ को विशेष प्रावधान के तहत बस्तर एवम सरगुजा क्षेत्र में लग रहे नवीन उद्योगों के लिए आयकर में विशेष छूट प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य है और खनिज, अनाज, लघु वनोपज की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता हैं।
सीबीडीटी अगर इस तरफ ध्यान देती है तो प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष तौर पर प्रदेश एवम देश को बहुत लाभ होगा, लोगों को रोजगार भी बहुतायत में मिलेगा, देश के राजस्व में अपार वृद्धि होगी। पूर्व में भी केंद्र सरकारों ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्वी राज्यों को उद्योगिक बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रावधान आयकर अधिनियम में आए थे। आज अगर इस तरह के प्रावधान छत्तीसगढ़ के लिए लाए जाते हैं तो इससे प्रदेश में उद्योगों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष किशोर बरडिया ने कहा कि अगर इस तरह के प्रावधान आ जाते हैं तो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस मुलाकात में उपाध्यक्ष धवल शाह, सचिव विकास गोलछा, पूर्व अध्यक्ष ओपी सिंघानिया, आर के सिंघानिया, आदि उपस्थित थे