34 जगहों में यातायात पाठशाला का आयोजन

34 जगहों में यातायात पाठशाला का आयोजन

प्रतिदिन लग रही है “यातायात की पाठशाला”


नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना कर पढ़ाया जा रहा है यातायात की पाठशाला


वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

 बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)    पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल व उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में थाना यातायात से निरीक्षक मोहन भारद्वाज व निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में  शहर के विभिन्न चौक चौराहों में यातायात के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को एवं वाहन चलाने वाले यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलान न काटकर यातायात की पाठशाला पढ़ाकर यातायात के नियम के संबंध में पाठ पढ़ाकर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है । जिसमें तीन सवारी वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहन और ड्राइवर का सभी दस्तावेज अपडेट रखने, नो पार्किंग, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने, व गुड सेमिरिटन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है: -

जिसके अंतर्गत आज कुल 34 पाठ शालाओं का आयोजन किया गया जिसमे

निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा
जगमल चौक, पचरीघाट, गोल बाजार, सिटी सेंटर, पुराना बस स्टैंड

निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा
जेल तिराहा, पुलिस पेट्रोल पंप महामाया चौक

उपनिरीक्षक एचएस ठाकुर
जिला अस्पताल रोड, सूर्या होटल रोड, पुराना बस स्टैंड

उप निरीक्षक संतोष सिंह
आवासीय परिसर मार्ग, छतौना मोड

सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बाबू कुर्रे
यातायात प्रांगण में सुबेरे शाम-4 कक्षाएं ली

सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव यादव
अग्रसेन चौक, यातायात प्रांगण

सहायक उपनिरीक्षक चंद देव बी सी
मंगला चौक पेट्रोल पंप, ग्राम पेंडारी रोड, कोटा मोड़, ग्राम परसदा

सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव
महामाया वार्ड,अपोलो चौक ,अशोक नगर ,पुलिस पेट्रोल पंप, महामाया चौक, बहतराई मोड,

सहायक निरीक्षक मनोज पांडे
महामाया वार्ड, अपोलो चौक अशोक नगर, बहतराई मोड़

उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे
यातायात प्रांगण एवं प्रीमीयर अकैडमी हाई कोर्ट के सामने जिस में सर्वाधिक 600 युवक-युवतियों की संख्या रही

यातायात की पाठशाला की संख्या 34

Chhattisgarh