सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन का रेल कम्प्यूटर वेलफेयर एसो ने किया स्वागत

सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन का रेल कम्प्यूटर वेलफेयर एसो ने किया स्वागत


पुरी गांधीधाम ट्रेन के ठहराव की भी मांग
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)/22 मार्च । रेल कम्प्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधकए नागपुर डिवीजनए सुश्री नमिता त्रिपाठी से आज उनके राजनांदगांव आगमन पर यात्री समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र काथरानी ने उनसे पूरी.गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव राजनांदगांव में दिलाने के लिए पहल का विशेषतौर पर अनुरोध किया। सुश्री त्रिपाठी ने इस दिशा में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। श्री काथरानी ने इस आशय का एक ज्ञापन भी मंडल रेल प्रबंधक को सौपा। इसके पूर्व सुश्री त्रिपाठी का स्वागत एसोसिएशन द्वारा किया गया।
सुश्री त्रिपाठी सिकंदराबाद.दरभंगा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस के आज राजनांदगांव स्टेशन में ठहराव कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंची थीं। रेल कम्प्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इसके स्टॉपेज की मांग रेल मंत्रालय से लगातार की जाती रही थी। ट्रेन का एसोसिएशन द्वारा आज सुबह राजनांदगांव पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। ट्रेन विलंब से सुबह 11.21 बजे पहुंची। श्री काथरानी ने ट्रेन के पायलट द्वय डी एल थावरे एवं सपत सामंत का फूलों का गुलदस्ता भेंटकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। ट्रेन को सांसद संतोष पांडे ने झंडी दिखाकर दुर्ग के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रवीश सिंह, स्टेशन मुख्य प्रबंधक श्री बर्मन के अलावा डिविजन के अन्य अधिकारीगण, रेलवे स्टॉफ तथा रेलयात्री बड़ी संख्या में मौजूद थे। डिविजन के अधिकारीगण विशेष सेलून से सुबह ही पहुंच गए थे। पुरी गांधीधाम रेलसेवा के ठहराव के लिए रेल विभाग में पहल करने का अनुरोध काथरानी ने सांसद श्री पांडे से भी किया। इस रेल सुविधा के लिए जिलेवासियों को एसोसिएशन ने बधाई दी है।

Chhattisgarh