डॉ. सी.एल.जैन सोना
रायपुर/ अमर छत्तीसगढ़। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के तत्वाधान में जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा आगामी 2 अप्रैल को आयोजित अहिंसा रन में भाग लेने के लिए संस्था अध्यक्ष अशोक पटवा, मुख्य सचिव कन्हैया लुनावत, कोषाध्यक्ष सीए आलोक जैन व अन्य पदाधिकारियों में जीतो महिला प्रकोष्ठ की चेयरमेन डॉ. सरिता चौधरी, मुख्य सचिव मोनिका सुराना, रेखा गंगवाल, प्रतीक जैन इत्यादि ने विधानसभा कक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खेल मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा इत्यादि से मुलाकात कर उन्हें जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा 2 अप्रैल को आयोजित अहिंसा रन के लिए आमंत्रण दिया। सभी ने अहिंसा रन की सफलता के लिए बधाईयां दी तथा आयोजन में भाग लेने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर अहिंसा रन के लिए तैयार पोस्टर का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा आयोजित 2 अप्रैल को जिन कुशल सूरी जैन दादाबाड़ी एमजी रोड़ से प्रात: 5.30 बजे प्रारंभ होने वाले अहिंसा रन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी के उदगारों व अहिंसा धर्म के संदेश देने वाले को नमन करते हुए कहा कि उनका संदेश जन-जन के ह्दय पटल पर जागृत करने प्रमुखता से रहा है। श्री बघेल ने अहिंसा रन में सभी को सहभागिता के साथ सम्मिलित होने की अपील भी की। आयोजन समिति द्वारा दिए गए आमंत्रण को भी उन्होंने स्वीकार।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भी आयोजन समिति के आमंत्रण को स्वीकारते हुए कहा कि भगवान महावीर का अहिंसा संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है। डॉ. महंत, मंत्री पटेल, श्री लखमा, संसदीय सचिव उपाध्याय एवं निषाद, श्री जुनेजा एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी आमंत्रण को स्वीकारते हुए प्रदेशवासियों से जीतो रायपुर चेप्टर द्वारा आयोजित अहिंसा रन में भाग लेने की अपील की।
आयोजन समिति के प्रमुख व जीतो चेप्टर के चेयरमेन अशोक पटवा व उनकी टीम तथा जीतो चेप्टर के महिला प्रकोष्ठ के चेयरमेन डॉ. सरिता चौधरी व उनकी टीम ने भी सभी लोगों के अपील की है कि इसमें भाग ले। उल्लेखनीय है कि अहिंसा रन का आयोजन 2 अप्रैल रविवार के दिन विश्व के 22 देशों में तथा भारत के 65 स्थानों में एक साथ एक ही समय इसका आयोजन किया जा रहा है। अहिंसा रन अभी तक का सबसे विशाल तथा एतिहासिक रन होगा। जिसमें लगभग 4 लाख लोग एक साथ दौडेंगे। आयोजको के अनुसार इस गिनीश बुक ऑफ रिकार्ड तथा लिमका बुक ऑफ वल्र्ड में भी रजिस्टर्ड कराया गया है।
जीतो रायपुर चेप्टर के आयोजको के अनुसार अहिंसा रन के लिए तीन, पांच एवं दस किलोमीटर रखा गया है। जिसका पंजीयन शुल्क छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं है। यहां पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया है। अहिंसा रन तीन एवं पांच किलोमीटर किया जा रहा है। प्रथम एक हजार पंजीयन को ही तथा पहले पहुंचने वालों को मैडल से सम्मानित भी किया जावेगा।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा कक्ष में रायपुर चेप्टर द्वारा तैयार किया गया पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।