मध्यप्रदेश व राजस्थान 3-3 गोल की बराबरी पर रहेप्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप

मध्यप्रदेश व राजस्थान 3-3 गोल की बराबरी पर रहेप्रथम हॉकी इंडिया वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। हॉकी इंडिया द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित प्रथम हॉकी चैंपियनशिप में आज एक बार फिर मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने दम दिखाते हुए हॉकी राजस्थान को 11-1 गोल से हराकर चैंपियनशिप के दौड़ में सबसे आगे बनी हुई है। बालक वर्ग में मध्य प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया मैच 3-3 गोल की बराबरी पर रहा, आज मैच के दौरान नीरज बाजपेई( डायरेक्टर नीरज स्कूल) सुरेश पिल्लई (बाबे)चैयरमैन आर्म्स रेसलिंग ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ वालीबाल संघ के महासचिव मोहम्मद अकरम खान, रूबी गरचा , गणेश प्रसाद शर्मा, अंतरास्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी श्रीमती शबनम अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हॉकी नर्सरी के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के पांचवें दिन के प्रातः खेले गए बालिका वर्ग के पहले मैच में स्पर्धा की मजबूत टीम हॉकी मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 11-1 गोल से हराकर चैंपियनशिप की मजबूत दावेदार बन गई है मैच के पहले क्वार्टर में मध्यप्रदेश 2-0 से आगे थी दूसरे क्वार्टर में 5 गोल से आगे थी तीसरे क्वार्टर में 3 और वही राजस्थान ने 1 गोल करते हुए स्थिति 11-1 पर ला दी बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और राजस्थान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया ।

जिसमें मैच के प्रारंभ से ही दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गो करने का अवसर तलाशती रही और मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें 1-1 गोल के बराबरी पर थी दूसरे क्वाटर में मध्यप्रदेश ने दो और गोल करते हुए मध्यांतर पूर्व 3-1 गोल की बढ़त बना ली थी लेकिन उत्तराधर्द्ध के खेल में राजस्थान की टीम ने पूरा दमखम लगा कर खेली और मैच के 42 वे व 98 वे मिनट में मैदानी गोल करके मैच को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया मध्यप्रदेश की ओर से योगेश पुण्डेय, प्रशांत राजपूत और तुषार परमार ने और राजस्थान की ओर से दीपू चौधरी, राधेश्याम जाट और आशीष बैरागी ने गोल किया। आज खेले गए मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश खाइडेंम सिलियम चानू को बालक वर्ग में खेले गए मैच में राजस्थान के दीपू चौधरी को प्रदान किया गया।

आज के मैच
बालिका वर्ग का पहला मैच प्रातः 7:30 बजे हॉकी महाराष्ट्र विरुद्ध छत्तीसगढ़ हॉकी,
दूसरा मैच 9:15 बजे हॉकी मध्य प्रदेश विरुद्ध हॉकी गुजरात,
बालक वर्ग में दोपहर 2:15 बजे हॉकी महाराष्ट्र विरुद्ध छत्तीसगढ़ व दूसरा मैच 4:00 बजे से हॉकी मध्य प्रदेश विरुद्ध हॉकी गुजरात के मध्य खेला जाएगा।

Chhattisgarh