महावीर जन्म कल्याणक के नौवें दिन बच्चों के कपड़े, जरूरत मंदों का नेत्र ऑपरेशन और भंडारा कर मनाया महोत्सव

महावीर जन्म कल्याणक के नौवें दिन बच्चों के कपड़े, जरूरत मंदों का नेत्र ऑपरेशन और भंडारा कर मनाया महोत्सव

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण के लगातार कार्यक्रमों के अंतर्गत आज 9 वे दिन विभिन्न कार्यक्रम किए गए प्रातः 10:00 बजे मेकाहारा में समिति के सदस्यों ने छोटे बच्चों के लिए बेबी किट का वितरण किया । जिसमें श्री दिगंबर जैन आदिश्वर, महिला मंडल डीडी नगर द्वारा जिसकी अध्यक्षा श्रीमती अनीता जैन, सचिव श्रीमती वर्षा जैन तथा बाकी सदस्यों ने मिलकर बच्चों को बेबी किट वितरण किया । तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे विमल महिला मंडल भैरव सोसायटी द्वारा अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल, सचिव श्रीमती शीतल भंडारी ने 21 से ज्यादा लोगों का नेत्र ऑपरेशन डीकेएस हॉस्पिटल में करवाया।


दोपहर श्री वर्धमान जिनालय न्यू राजेंद्र नगर में वर्तमान महिला मंडल एवं बहू मंडल के नेतृत्व में अध्यक्ष श्रीमती सरिता पारेख एवं दीपिका डागा ने बेस्ट ऑफ बेस्ट का कार्यक्रम किया । जिसमे 40 से 50 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया।

Chhattisgarh