एसीसीयू. सेल एवं थाना तखतपुर की बड़ी कार्यवाही
आरोपी अपने आपको पुलिस कर्मचारी बताकर 02 नौकरीपेशा महिलाओं से शादी कर उनके संपत्ति को हड़पने की योजना में था।
आरोपी अपने आप को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पी. एस. ओ. बताता था तथा अपनी उंची पहुंच बताकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने तथा नशे का अवैध व्यापार कराने के झांसे में ले रहा था
आरोपी के कब्जे से पुलिस वर्दी, पुलिस बैच, बेल्ट, कैप, जूता, नकली पिस्टल, पुलिस का फर्जी आई कार्ड, व्हीआईपी सुरक्षा कमांडेंट माना रायपुर का फर्जी सील, स्टाम्प पैड किया गया जप्त
नाम आरोपी
यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भैराकछार थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आपरेशन निजात अभियान के तहत जिले में अवैध नशीले पदार्थ मे अंकुश लगाने हेतु तथा नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहूल देव शर्मा, एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एससीसीयू बिलासपुर एवं थाना तखतपुर की टीम नशे एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखी थी।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भौराकछार में यज्ञ कुमार यादव पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का PSO बता रहा है तथा अपनी शासन एवं पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच / पकड बताकर अवैध रूप से नशे का सामान बिक्री करावाने का प्रयास कर रहा है व गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है। उक्त सूचना पर ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरी. संजय बरेठ, अजय वारे तथा हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु टीम के साथ ग्राम भौराकछार रवाना हुआ जहां ग्राम भौराकछार में सर्च करने पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए मिला तथा छ.ग. पुलिस VIP Security का I Card लगाया हुआ था जिसमें यज्ञ कुमार S/O फूलचंद रैंक H.C.P.C.O. 490, DOB 07.05.1985 Date of Joining 15.06.2010 B Group B-ve लिखा हुआ था एवं I Card में उक्त व्यक्ति की वर्दी के साथ फोटो लगी हुई थी के साथ पाया गया जिससे नाम पुछने पर अपना नाम यज्ञ कुमार यादव S/O फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा तखतपुर का रहने वाला बताया।
पुछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसके साथ विवाह किया और उसके पैसे से मंहगी कार पुलिस का रौब दिखाकर घुमता था और उसे अपने विश्वास में लेकर कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था आरोपी द्वारा इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने आप को पुलिस कर्मी होना बताकर उसे भी अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया तथा दोनो महिलाओं के साथ अलग अलग रहता था एवं दोनो महिलाओं की संपत्ति पर ऐशो आराम से रहता था। आरोपी अपने गांव तथा आसपास घुमकर अपने आप को राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर एवं शासन तथा पुलिस विभाग में उंची पहुच / पकड़ बताकर कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के झांसे में लेने तथा अवैध नशे की सामाग्री बिक्री कराने का प्रयास कर रहा था।
आरोपी इतना शातिर था कि शादी से पूर्व वह अपने आपको पुलिस का आर बताया था तथा वर्तमान में अपना प्रमोशन होना बताकर प्रआर की वर्दी तथा प्र आर का आई कार्ड भी बना लिया था। आरोपी यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भैराकछार थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा लोकसेवक का पद धारण कर कपटपूर्वक पुलिस की वर्दी पहनना एवं कूटरचित / फर्जी पुलिस आई कार्ड, कमांडेंट माना की फर्जी रबर सील तैयार करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपी यज्ञ कुमार यादव के कब्जे से पुलिस कांबेट वर्दी, काले रंग का लांग बुट, बेल्ट, कैप, बैच, दो नग ID Card, एक रबर सील, एक लाईटर गन, पिस्टल होलेस्टर (कवर) को जप्त किया गया।
आरोपी यज्ञ कुमार यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।
संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरी. संजय बरेठ, उप निरी अजय वारे, प्रआर बलबीर सिंह, आर तरूण केशरवानी, दीपक यादव, विरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले, आकाश निषाद, ओंकार राजपूत, आर बी आर ध्रुव की भूमिका सराहनीय रही