प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी, कर्मचारी संघ पहुंचा थाने एफआईआर कराने

प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी, कर्मचारी संघ पहुंचा थाने एफआईआर कराने


(धनराज जैन की रिपोर्ट)
राजनांदगाव ( अमर छत्तीसगढ़) । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाले गैंदाटोला के विभागीय पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शाखा के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति जोशी लमती में पदस्थ विक्रेता एवं चौकीदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2021-22 धान खरीदी का छग शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि गैंदाटोला ब्रांच को मिल गई है। लेकिन उन्हें अब तक नहीं दिया गया है। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ राजनांदगांव ने आज क्षेत्र के गैंदाटोला थाना प्रभारी को उक्त गड़बड़ी की शिकायत करते हुए गैंदाटोला के पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास के अनुसार इसकी प्रतिलिपि पुलिस, एसडीओपी, पुलिस अधीक्षक एवं कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है।
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ राजनांदगांव अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास ने आज थाना प्रभारी गैंदाटोला को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि गैंदाटोला के अंतर्गत आने वाले जोशी लमती सेवा सहकारी समिति जोशी लमती में कार्यरत विक्रेता नेमन मरकाम एवं चौकीदार मोहन दास साहू ने संघ को आवेदन दिया है कि वर्ष 2021-22 धान खरीदी का छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गैंदाटोला में संचालित खाते में आना था लेकिन पर्यवेक्षक हुकुमराम साहु एवं शाखआ प्रबंधक सेवा राम साहू, लिपिक कैशियर द्वारा धोखाधड़ी कर राशि आहरण किया गया है। खाता धारक के नाम पर व अनके खाते में यह राशि नहीं पहुंची है बैंक ेने नियमानुसार कार्य नहीं किया। संघ ने पुलिस को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर कराई जावें। तथा कर्मचारियों की राशि वापस दिलाई जावे। ऐसा नहीं होने पर संघ लामबद्ध हो सकती है।

Chhattisgarh