कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले पदयात्रियों को यात्रा के प्रारंभ में ही रोकने के लिए कलेक्टर जिला दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा एवं बालोद को लिखा पत्र

कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले पदयात्रियों को यात्रा के प्रारंभ में ही रोकने के लिए कलेक्टर जिला दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा एवं बालोद को लिखा पत्र

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 09 अक्टूबर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए क्वांर नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले पदयात्रियों को यात्रा के प्रारंभ में ही रोकने के लिए सर्व संबंधितों को आदेशित करने हेतु कलेक्टर जिला दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा एवं बालोद को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 7 से 15 अक्टूबर 2021 तक आयोजित क्वांर नवरात्रि के अवसर पर आयोजित मां बम्लेश्वरी की पदयात्रा एवं मेला व मीनाबाजार को एहतियातन इस वर्ष स्थगित किया है। राजनांदगांव जिले के अलावा अन्य जिले से बड़ी संख्या में पदयात्री मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ आते हैं। पदयात्रियों को पदयात्रा के प्रारंभ में ही सूचित कर रोका जाना आवश्यक है।

Chhattisgarh