जैन समाज पंडरिया द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हो रहे कई जनहित सेवा के कार्य

जैन समाज पंडरिया द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हो रहे कई जनहित सेवा के कार्य

तीन लोक के स्वामी श्रमण भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के तहत जन्म कल्याणक को रक्तदान शिविर का आयोजन

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) । जैन समाज पंडरिया द्वारा विगत 28 मार्च से अहिंसा के अवतार प्रभु महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है,जिसमें प्रतिदिन समाज के श्रावक श्रविकाये बच्चे सुबह 6 बजे से प्रभातफेरी निकालते है जिसमें सभी के द्वारा अहिंसा के अवतार महावीर स्वामी की जयकारों,जीयो और जीने दो के नारों से सभी को अहिंसा का संदेश देते हैं,महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य समाज के लोग कर रहे है

प्रतिदिन सुबह से पूजा पाठ के साथ दोपहर में नवपद जी की पूजा भी कराई जाती है,रात्रि में अहिंसा के ऊपर जीवंत मंचन के अलावा जन्मकल्याणक महोत्सव को धूमधाम से मनाने समाज की महिला मण्डल के अलावा पाठशाला के बच्चे एवं समाज के सभी लोग लगे हुये हैं

*जीवदया कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को केशव गौशाला लोहरा में गौमाता को समाज के सभी के द्वारा रोटी गुड चना की सेवा की ।

इसी तारतम्य में आगामी 3 अप्रैल को भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत जैन समाज द्वारा प्रातः प्रभातफेरी के पश्चात पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया जाना है,9 बजे समाज के सभी लोगो द्वारा भगवान के जन्मकल्याणक की जीवंत झांकी जुलूस निकाली जाएगी

जैन समाज द्वारा मानव सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया है जिसमें समाज के लोगो के अलावा सर्व समाज,ज़िला राइस मिल एसोसिएशन कवर्धा,व्यापारी संघ,सभी राजनीतिक दलों,सभी स्कूलों,समाजसेवी संस्थाओं,पर्यावरण समिति ,अधिकारियों,पुलिस प्रशासन द्वारा भी रक्त दान शिविर में रक्तदान कर रक्तवीर बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा
जैन समाज द्वारा रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र के अलावा स्मृति चिन्ह से सम्मान किया जायेगा

जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन,उपाध्यक्ष यशवंतराज जैन, भीखमचंद जैन,सचिव शिखर जैन,कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन,सह सचिव अशोक जैन,संतोष जैन,ललित जैन,सुरेश जैन,दीपक जैन,किशोर जैन,सिद्धार्थ जैन,जैन युवा मंच के अनिल जैन,विकास जैन,महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी जैन, विभा देवी जैन,श्रीमती ज्योति जैन,श्रीमति मंजु जैन एवं सभी ने सर्व समाज से अपील की है मानव सेवार्थ इस पुनीत रक्तदान शिविर में भाग लेकर सहयोग करे

Chhattisgarh